UP Encounter News: उत्तर प्रदेश में रात के समय हुआ एनकाउंटर, बदमाश के पैर में मारी गोली, आरोपी के पास 7 साल की लड़की हुई बरामद, जानिए डिटेल्स
UP Encounter News: उत्तर प्रदेश का एनकाउंटर एक बार फिर सवालों के घेरे में है। दरअसल, यूपी के अमरोहा में पुलिस ने जिस बदमाश का रात में एनकाउंटर करने का दावा किया, वह अगले दिन सुबह अस्पताल से फरार हो गया। इस मामले में एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
अमरोहा में पुलिस ने 7 साल की बच्ची का अपहरण करने वाले इमरान खान उर्फ धीरज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक 7 साल की लड़की बरामद हुई है, जिसका अपहरण 1 दिसंबर को होना बताया जा रहा है। आरोपी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। यह आरोपी कई दिनों से फरार बताया जा रहा है।
कथित एनकाउंटर के बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी। तभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस मामले में एसपी ने थानेदार समेत एक दारोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है और मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।
अमरोहा जिले के रहरा थाना इलाके के जंगलों में थाना पुलिस और एसओजी पुलिस कंबाइंड ऑपरेशन में लगी थी। अचानक सामने से आ रहे बाइक सवार एक युवक को रूकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर बाइक और लड़की को छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया। पुलिस ने पहले बच्ची को सेफ कस्टडी में लिया।
इसके बाद जब आरोपी का पीछा किया गया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद जवाबी फायरिंग में आरोपी की टांग में गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अवैध तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया है। फिर घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से वह फरार हो गया।
एसपी अमरोहा आदित्य लांगहे ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान धीरज नाम के व्यक्ति को पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मौके का फायदा उठाते हुए यह व्यक्ति वहां से फरार हो गया, थाना प्रभारी रहरा के साथ एक सब इंस्पेक्टर और 2 कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।