Delhi Crime: मदरसे में आधी रात को 12 साल के बच्चे के साथ कुकर्म करता था उलेमा, गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना की पुलिस ने मस्जिद फिदायी खान मदरसे (Fidai Khan Madrasa) में पढ़ने वाले 12 साल के एक बच्चे के साथ कुकर्म के मामले के आरोपी उलेमा (Ulema) को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी उलेमा की पहचान मोहम्मद इसरान (Mohamed Isran) के रूप में हुई है. आरोपी उलेमा यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है. जानकारी में खुलासा हुआ है कि आरोपी उलेमा लड़के को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था. घटना के सामने आने से पहले ही वह फरार हो गया था.
आधी रात को ले जाता था उठा कर
परिजन ने बताया कि आरोपी आधी रात को लड़के को उठाकर ले जाता था और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था. पीड़ित बच्चे ने बताया कि वह अगस्त 2021 से सराय रोहिल्ला के मदरसे में पढ़ रहा है. लड़के का आरोप है कि उलेमा इसरान हर 2-3 दिन के बाद आधी रात को उसके कमरे में आता था और फिर उसे अपने कमरे में ले जाता था. उसे नशीली चीज खिलाकर उसके साथ गलत काम करता था.
इस देश की सरकार बच्चे पैदा करने पर दे रही है 2 लाख रुपये, जानें क्या है इसकी वजह
पिछले हफ्ते भी किया था शोषण
DCP सागर सिंह कलसी ने बताया कि 07 और 08 दिसंबर को लड़के के साथ फिर से कुकर्म हुआ. उसके बाद लड़का अपने घर चला गया, जहां वह काफी शांत रहता था. बेटे को शांत देखकर जब उसके माता-पिता ने उससे पूछताछ की तब जाकर लड़के ने आपबीती बताई.
सहारनपुर से पुलिस ने दबोचा
DCP सागर सिंह कलसी ने बताया कि बच्चे और उसके अभिभावकों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट और IPC की धारा 377, 506 के तहत केस दर्ज किया गया और पुलिस टीमों को फरार उलेमा की तलाश में लगाया गया. आखिरकार पुलिस को इसके सहारनपुर में होने का पता चला जहां पहुंचकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.