Crime News: पति का गुप्तांग काटा और आंख में घोंपा चाकू, जानें इतना क्रूर क्यों हो गई पत्नी
Crime News: एक दशक से साथ रहने के बावजूद पत्नी ने अपने पति की बड़े क्रूर तरीके से हत्या कर दी । यह घटना अर्जेंटीना की है। पति का क्षत-विक्षत शव अर्जेंटीना में उनके अपार्टमेंट में मिला है। पत्नी ने सबसे पहले अपने पति के शरीर पर चाक़ू से कई वार किये। जब वह नीचे गिर गया तो सबसे पहले उसका गुप्तांग काटा उसके बाद उसकी आँख में चाक़ू घोंपा।
आपको बता दे की महिला मानसिक बीमार बताई जा रही है महिला का नाम फ्लोरेंसिया अमादा कट्टानियो है इसपर अपने पति ज़राटे की हत्या करने का आरोप है। महिला को एक अस्पताल के मनोरोग वार्ड में भर्ती कराया गया है और जांच की जा रही है कि क्या वह मनोरोगी है। ज़राटे का शव सबसे पहले कट्टानियों की बहन को मिला था।
कट्टानियो की बहन ने सबसे पहले ज़राटे के शव को देखा था। वह लगातार उन्हें फोन कर रही थी लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं मिल रहा था। बहन ने दावा किया कि रविवार को कट्टानियो खून से लथपथ हालत में अपनी मां के घर पहुंची थी। यह देखकर वह डर गई और आनन-फानन में उनके अपार्टमेंट की ओर भागी।
मंगलवार को ज़राटे का शव बरामद हुआ। द डेली बीस्ट की खबर के अनुसार, ज़राटे का फेसबुक बताता है कि वह एक एक्टर था और एक लोकल रेगे बैंड से जुड़ा हुआ था।
दोनों का पांच साल का है बच्चा
दोनों का एक पांच साल का बच्चा है। फिलहाल महिला को मनोरोग मूल्यांकन (Psychiatric Assessment) के लिए भेज दिया गया है। डेलीमेल की खबर के अनुसार ज़राटे का शव अल्टोस डी सैन लोरेंजो में कपल के फ्लैट में पाया गया। लाश का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था और उसकी आंख में चाकू घुसा हुआ था।
कट्टानियो की बहन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आरोपित महिला को 11 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। वह खून से लथपथ हालत में टैक्सी से अपनी मां के घर पहुंची थी।
मानसिक रोगी के खिलाफ नहीं होगा मामला दर्ज
कट्टानियो की बहन ने जब लाश देखी तो उसके पूरे शरीर पर चाकू के घाव थे और वह खून से पूरी तरह सनी हुई थी। कट्टानियो को ला प्लाटा के एक मेडिकल सेंटर के मनोरोग वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां उसका टेस्ट किया जाएगा।
जांचकर्ताओं और प्रॉसेक्यूटर्स का कहना है कि अगर वह मानसिक रूप से बीमार पाई गई तो उसके खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जाएगा। पड़ोसियों के हवाले से खबरों में बताया गया कि दोनों एक दशक से अधिक समय से साथ रह रहे थे और 2017 में उनकी शादी हुई थी।