Crime News: धौलपुर में खेत के विवाद के चलते युवक ने अधेड़ को गोली मार दी, आरोपियों की तलाश जारी

Rajakhera News: धौलपुर जिले के राजाखेडा विधानसभा क्षेत्र के दिहौली थाना क्षेत्र के कठूमरी गांव में खेत के विवाद को लेकर एक अधेड़ को गोली मार दी. गोली अधेड़ के हाथ में जाकर लगी. जिससे उसके हाथ का पंजा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. 
 
 
धौलपुर में खेत के विवाद के चलते युवक ने अधेड़ को गोली मार दी, आरोपियों की तलाश जारी
WhatsApp Group Join Now

Rajakhera, Dholpur: धौलपुर जिले के राजाखेडा विधानसभा क्षेत्र के दिहौली थाना क्षेत्र के कठूमरी गांव में खेत के विवाद को लेकर एक अधेड़ को गोली मार दी. गोली अधेड़ के हाथ में जाकर लगी. जिससे उसके हाथ का पंजा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद जैसे-तैसे अधेड़ घर पहुंचा. जिसके बाद परिजनों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फायरिंग की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंची दिहौली पुलिस ने घायल के पर्चा बयान के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल सोवरन (50) पुत्र कोक सिंह निवासी कठूमरी ने बताया कि उसका ढाई बीघा खेत घुरैया खेड़ा गांव में मौजूद है. जिस खेत पर घुरैया खेड़ा गांव के पप्पू पुत्र निहाल सिंह और गब्बर कब्जा करना चाहते है. जिसको लेकर उनका कई दिनों से विवाद चला आ रहा है.

घायल ने बताया कि वह गाय भगाने के लिए खेत पर गया. जहां बाइक पर पप्पू और उसके 2 साथी आ गए. जिन्होंने अधेड़ को गोली मार दी. इसी दौरान मौके से निकल रही गायों के बीच होकर अधेड़ जैसे-तैसे घर पहुंच गया. जहां से परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया. घटना को लेकर थाना प्रभारी बीधाराम अंबेश ने बताया कि पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.