Crime: सिरसा में ठगों ने पुलिस वाले को ही लगा दिया 43 हजार का चूना, ATM कार्ड बदलकर दिया घटना को अंजाम

 
Crime: सिरसा में ठगों ने पुलिस वाले को ही लगा दिया 43 हजार का चूना, ATM कार्ड बदलकर दिया घटना को अंजाम
WhatsApp Group Join Now

फतेहाबाद पुलिस लाइन में तैनात एसआइ पाल सिंह का एटीएम प्रयोग करके दो लड़के 15 मिनट में 43 हजार रुपये निकाल ले गए। मामला डबवाली का है। इस संबंध में एसआइ ने डबवाली शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। भगत सिंह नगर (नरसिंह कालोनी जिला बठिंडा) निवासी एसआइ पाल सिंह ने बताया कि वह करीब पौने 10 बजे डबवाली के चौटाला रोड पर स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने गया था।

घर पर चश्मा छूट जाने के कारण जैसे-तैसे उसने 10 हजार रुपये निकाल लिए। उसे पांच हजार रुपये की जरुरत थी। इसके लिए उसने एटीएम के बाहर खड़े दो लोगों से मदद मांगी। उन्होंने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। दोनों ने उसे पांच हजार रुपये निकालकर दे दिए। लेकिन उसका एटीएम साथ ले गए। उसे कोई अन्य एटीएम कार्ड थमा गए। सुबह 10.05 से 10.20 बजे के बीच उसके पास धड़ाधड़ मैसेज आने शुरु हो गए।

आरोपितों ने चौटाला रोड पर जस्सी अस्पताल के समीप स्थित यूनियन बैंक से चार बार में 40 हजार रुपये तथा मलोट रोड पर सिल्वर जुबली चौक के समीप स्थित यूको बैंक के एटीएम से तीन हजार रुपये निकाले हैं। उसका पूरा एकाऊंट खाली कर दिया।

बेटे की दवा के लिए पैसे निकाले थे

शिकायतकर्ता के मुताबिक उसका बेटा किडनी पीडि़त है। उसने अपनी किडनी उसे दी है। उसकी बठिंडा से दवा चल रही है। शुक्रवार को उसने बेटे को दवा दिलाने के लिए बठिंडा जाना था। इसलिए वह पैसे निकलवाने गया था। पाल सिंह के अनुसार आरोपितों ने मास्क लगाए हुए थे। जब बैंक की सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि एक आरोपित एटीएम के भीतर आता है, मास्क के ऊपर कपड़ा लपेट लेता है। जबकि दूसरा आरोपित बाहर निगरानी करता है।