Bahraich Road Accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच में तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, 6 यात्रियों की मौत, 15 घायल

 
up accident
WhatsApp Group Join Now
तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को साइड से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 6 यात्रियों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बुधवार सुबह बहराइच के जरवल क्षेत्र में ट्रक और बस की टक्कर हुई। पुलिस के अनुसार हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार, बहराइच-लखनऊ हाईवे पर घाघरा घाट के पास यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को साइड से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 6 यात्रियों की मौत हो गई।

हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ राजेश सिंह ने बताया कि बस सवार घायल 15 यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि ईदगाह डिपो की बस लखनऊ से बहराइच जा रही थी।