Actress Murder: इस अभिनेत्री की दिनदहाड़े सिर में गोली मारकर हत्या, पति और बच्ची भी थी साथ
![Actress Murder: इस अभिनेत्री की दिनदहाड़े सिर में गोली मारकर हत्या, पति और बच्ची भी थी साथ](https://chopaltv.com/static/c1e/client/90348/uploaded/60375b7d129ea90187c22dbf07f395d3.jpg?width=968&height=554&resizemode=4)
पश्चिम बंगाल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पर हावड़ा जिले में बुधवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लुटेरों ने झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी उर्फ़ ईशा आलिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने के दौरान उन्हें गोली मारी और फिर वहां से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक रिया कुमारी झारखंड रांची बरयातु की रहने वाली थी। अभिनेत्री पेशे से फ़िल्म प्रोडूसर अपने पति प्रकाश कुमार और दो साल की बेटी के साथ कार से राष्ट्रीय राजमार्ग 16 से कोलकाता जा रही थे। बताया जा रहा है कि वह कोई कॉस्ट्यूम खरीदने कोलकाता जा रहीं थी।
इस दौरान जब कार हावड़ा के बागनान थाना क्षेत्र में महिषरेखा के पास पहुंची तो वह बॉथरूम के लिए रुके। तभी अचानक से तीन लोगों के एक गिरोह ने उन पर हमला कर दिया। बदमाश उनका सामान लूटने की कोशिश करने लगे। पुलिस के अनुसार अभिनेत्री पति को बचाने के लिए दौड़ी तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
इसके बाद प्रकाश कुमार अपनी घायल पत्नी को लेकर कार में मदद की तलाश में लगभग तीन किलोमीटर तक चला। जब उन्होंने कुलगछिया-पिरताला में हाईवे किनारे कुछ लोगों को देखा तो उन्हें आपबीती सुनाई। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।