स्पा सेंटर से पकड़े गए 7 लड़कियां और 13 लड़के, पुलिस की छापेमारी के बाद हुए चौंका देने वाले ख़ुलासे
मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक बड़ा पर्दाफाश किया. पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर में चल रहे ग़लत कामों का पर्दाफाश करते हुए 13 लड़के और 7 लड़कियों को अरेस्ट क़िया। इन सबको रंगेहाथों पकड़ा गया और सबपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मध्य प्रदेश के इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र की टीम को एक टिप मिली कि एक स्पा सेंटर पर अनैतिक काम चल रहा है ऐसे में जब पुलिस वहां पहुंची तो उनके बजी होश उड़ गए। कई महीनों से स्पा सेंटर में मसाज के बहाने गलत काम चल रहा था। छापेमारी में शराब की बोतलें और कई आपत्तिजनक चीज़े बरामद हुई। पुलिस अब जांच में जुटी हुई है कि इसके पीछे और कौन कौन शामिल है और इनके क्लाइंट्स कौन थे।
ये घटना पलासिया थाना क्षेत्र के गीता भवन के पास का है जहां श्री बालाजी हाइट्स की चौथी मंजिल पर दबिश देकर पुलिस ने 7 लड़कियों और 13 युवकों को हिरासत में लिया है, ऐसे में सब पूछताछ की जा रही है।
टीआई संजय सिंह बैस ने कहा कि ये काम लंबे समय से जारी था। पुलिस ने शुरुवाती जांच में बताया कि ये सब युवतियों में अधिकतर इंदौर और आसपास के क्षेत्रों की हैं, जो संचालक के बुलाने पर आती थीं। पुलिस इन सबसे पूछताछ कर मामलें की जांच में जुटी है।