हरियाणा के सोनीपत के बहालगढ़ में SHO समेत 5 पुलिसवाले सस्पेंड, जानें वजह?

हरियाणा के सोनीपत में थाना बहालगढ़ से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, यहां पर पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने यहां के SHO समेत 5 पुलिस कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. वहीं डायल-112 पर तैनात दो एसपीओ को लाइन हाजिर किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि यह बड़ी कार्रवाई डीसीपी ने की है डीसीपी ने टैक्सी ड्राइवर के हत्या कर उसके शव को बागपत के पास कुएं में फेंकने के मामले की जांच में देरी करने पर SHO जगदीश प्रसाद और ASI सुरेंद्र कुंडू को सस्पेंड करके पुलिस लाइन भेजा है।
जबकि बहालगढ़ थाना में कार्यरत महताब, सोमवीर और रूपेश ड्यूटी नियमों के खिलाफ जाकर 24 घंटे की नौकरी कर रहे थे। रोजाना घंटों के मुताबिक ही ड्यूटी का प्रावधान है, लेकिन ये सभी अपनी सहूलियत के अनुसार नौकरी कर रहे थे। इस कारण इन तीनों को सस्पेंड कर दिया गया।