हरियाणा के एक ट्रक ड्राइवर के फ़ोन से मिली 485 अश्लील वीडियो, अब तक 85 महिलाओं को ब्लैकमेल कर बनाया शिकार

 
हरियाणा के एक ट्रक ड्राइवर के फ़ोन से मिली 485 अश्लील वीडियो, अब तक 85 महिलाओं को ब्लैकमेल कर बनाया शिकार
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के फरीदाबाद में एक ट्रक ड्राइवर ने घिनोनेपन की सारी हदें पार कर बनाया कई महिलाओं को शिकार। उनकी फोटोज को फेसबुक या सोशल मीडिया से उठाकर फिर वही इमेज को एडिट कर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है इस ट्रक ड्राइवर पर। गणेश नाम का ये ब्लैकमेलर आरोपी मथुरा के गांव नानीगढ़ी का रहने वाला था। पिछले चार महीनों से पुलिस इसकी तलाशी में कई राज्यों में इसको ढूंढ रही थी।

इसकी गिरफ्तारी के लिए महिला थाना पुलिस नागौर, अजमेर, जयपुर, किशनगढ़, रुपनगढ़, दौसा, अलवर, भरतपुर जैसे शहरों में छापेमारी कर चुकी है, मगर आरोपित गणेश हर बार पुलिस से बचकर निकल जाता था। एनआइटी महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर माया को आरोपित गणेश के लिए टिप मिली और फिर पुलिस उसी टिप की वजह से अलीगढ़-मथुरा रोड पर एक पेट्रोल पंप से इसको गिरफ्तार किया गया।

इंस्पेक्टर माया ने बताया कि आरोपित बेहद शातिर क्रिमिनल है। वह फेसबुक से महिलाओं की फोटो उठाकर मोबाइल में एप की मदद से किसी अश्लील फोटो पर उनका चेहरा लगा देता था। फिर वहीं एडिट वाली इमेज को उन्हीं महिलाओं के मोबाइल पर भेज उन्हें ब्लैकमेल किया करता था।

अपनी गंदी नियत से वो महिलाओं को ब्लैकमेल के जरिये उनके साथ अश्लील चैट करता था, वही कई महिलाओं के साथ अश्लील फोटो और वीडियो भी मंगाता था। बदनामी के डर से महिलाएं उसके चंगुल में फंस जाती थी। करीब चार महीने पहले एक महिला ने महिला थाना एनआइटी में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से हम आरोपित गणेश की तलाश में जुटे हुए थे।

पुलिस ने जब आरोपित का फ़ोन खंगाला तो उड़ गए होश

डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि आरोपित का मोबाइल कब्जे में लिया गया है। जब हमने फ़ोन खोला तो उसमें करीब 60 महिलाओं से मैसेंजर और 25 महिलाओं से वाट्स-एप पर अश्लील चैट पाई गई है। यही नहीं अब तक गणेश ने कुल 85 महिलाओं को ब्लैकमेल कर अपने चंगुल में फंसा चुका है। उसके मोबाइल से कुल 485 अश्लील वीडियो भी बरामद हुई है। इसमें कई वीडियो उसने महिलाओं को ब्लैकमेल करके मंगवाई थीं। बाकी इंटरनेट से डाउनलोड की थी।

आरोपित ने अपना गुनाह मान लिया है उसने बताया कि कुछ महीने पहले उसको एक सिमकार्ड ढाबे में गिरा हुआ मिला जैसे ही वो सिम उसने अपने मोबाइल पर लगाया वो एक्टिव निकला। तब से ये ब्लैकमेलिंग का घिनोना खेल शुरू हुआ। आरोपित ने बताया कि आजतक उसने किसी भी महिला से पैसे की डिमांड नहीं कि बस टाइमपास के लिए ये सब किया।

कई महिलाएं आत्महत्या की कगार पर पहुंची

डीसीपी मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि कुछ महिलाओं से पुलिस ने बात की, तो उन्हें पता चला कि महिलाएं इस गणेश के ब्लैकमेलिंग से इतना परेशान थी कि उन्हें आत्महत्या करने के इलावा और कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा था।