Ghaziabad Rape Case: गाजियाबाद में 40 वर्षीय महिला के साथ 5 लोगों ने किया सामुहिक दुष्कर्म, दुश्मनी के चलते हुई घिनोनेपन की सारी हदें पार
गाजियाबाद में एक 40 वर्षीय महिला के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप को अंजाम दिया है. इसके पीछे महिला का आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला के साथ गैंगरेप हुआ है और उसके गुप्तांगों में राॅड भी घुसाईं गई है. इस मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों का महिला के साथ कोई प्रॉपर्टी का केस चल रहा था. जिसके चलते इन लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर में 5 लोगों के नाम दर्ज किए हैं, जिनमें से चार को हिरासत में लिया गया है. पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. एफआईआर में नामजद आरोपियों के नाम दीनू, शाहरुख, जावेद, धोला और औरंगजेब है. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, 18 अक्टूबर को सुबह लगभग 3:30 बजे थाना नंदग्राम पुलिस को UP-112 के माध्यम से सूचना मिली कि आश्रम रोड पर एक महिला पड़ी हुई हैं, तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल ले गई, पूछताछ में महिला ने बताया की वो दिल्ली नंद नगरी की रहने वाली है.
महिला ने बताया कि वह अपने भाई के घर किसी पार्टी में आई थी जहां से यह लोग उसे उठाकर ले गए. फिलहाल महिला ने इन लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी है.