हरियाणा में यहां से पकड़ी गई 25 लाख की शराब, कंटेनर में 655 पेटी हुई बरामद

 
हरियाणा में यहां से पकड़ी गई 25 लाख की शराब, कंटेनर में 655 पेटी हुई बरामद
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के सिरसा जिला में पुलिस ने 25 लाख रुपए कीमत की शराब पकड़ी है। एक कंटेनर में यह शराब ले जाई जा रही थी। शराब से भरे कंटेनर को एक गाड़ी पायलट करके ले जा रही थी पुलिस ने इसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। कंटेनर में 655 पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर के केन बरामद हुए हैं ।

आरोपियों की पहचान ठेकेदार सत्यामित्र, रविंद्र कुमार, अनिल कुमार उर्फ अडवानी और रवि कुमार निवासी जिला चरखी दादरी के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ सदर थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इस सिलसिले में सिरसा सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सीआईए टीम गश्त के दौरान नेशनल हाइवे 9 बरनाला रोड क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि अवैध शराब की खेप से भरा एक कंटेनर को एक गाड़ी पायलट कर रही है।

शराब का कंटेनर डबवाली से होते हुए वाया सिरसा होकर चरखी दादरी ले जाना था। पुलिस ने सूचना मिलने पर टीम गथ्ठत की।

लिस टीम ने घग्गर नहर पुल पर नाकेबंदी कर दी। इस दौरान एक कार भी कंटेनर को पायलट कर रही थी। कार में 3 लोग सवार थे। पुलिस ने कंटेनर चालक सहित चारों को काबू कर लिया। कंटेनर की तलाशी लेने पर 655 पेटी अंग्रेजी शराब व बियर केन बरामद हुए हैं।