Shopping Fest In Chandigarh: चंडीगढ़ के सेक्टर-22 में कल से शॉपिंग फेस्ट शुरू, शॉपर्स के लिए खास स्कीम

 
sai

Shopping Fest In Chandigarh: सेक्टर-22डी में शॉपिंग फेस्ट शुरू किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर किया जाएगा। महोत्सव का समापन 1 जनवरी 2024 को होगा। यह जानकारी शुक्रवार को सेक्टर-22 डी मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद जैन ने दी।

कन्हैया मित्तल की लाइव परफॉर्मेंस


उन्होंने बताया कि उत्सव का उद्घाटन मुख्यातिथि एडवाइजर धर्मपाल करेंगे। मेयर अनूप गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे। वहीं, कन्हैया मित्तल की लाइव परफॉर्मेंस होगी। सुबह 11:30 बजे केक काटने के बाद शॉपिंग फेस्टिवल का आगाज होगा। फेस्टिवल में खरीदारों के लिए 31 पुरस्कार तय किए गए हैं।

शॉपर्स के लिए खास स्कीम

इनमें सात कारें- चार हुंडई एक्सटर्स और तीन किआ सॉनेट्स, आठ एमआई टीवी, आठ एलजी एसी और कूपन धारकों के लिए आठ एलजी रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। यह शॉपर्स को दो हजार रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी पर मिलेंगे।