Ration Card के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, नहीं किया ये काम तो राशन मिलने में हो सकती है परेशानी

 
ration card 5 sep 2021
WhatsApp Group Join Now

Chopal Tv, New Delhi

राशन कार्ड के कई फायदे हैं और अब लाभार्थियों को एक और फायदा मिलने जा रहा है। 'वन नेशन वन राशन कार्ड' के तहत लाभार्थी एक राशन डीलर के यहां से राशन उठा सकते थे लेकिन अब वो अपनी पसंद के डीलर से राशन ले सकते हैं।

सरकारी ने ये ज्ञापन साझा किया जिसके अनुसार अगर कोई व्यक्ति आपके पास राशन कार्ड लेकर राशन लेने आये, चाहे वो आपके यहां लाभुक नहीं हो, लेकिन किसी को वापस नहीं लौटाना है। दूसरे डीलर के राशन कार्डधारी भी अगर आपके पास राशन लेने के लिए आए तो उसे हर हाल में राशन देना है।

बता दें कि रांची जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद बिलुंग की ओर से जिले के सभी राशन कार्डधारियों को इसके लिए निर्देश दिया जा चुका है। दरअसल कुछ लाभार्थी शिकायत करते हैं कि डीलर का व्यवहार अच्छा नहीं है वो काफी मनमानी करते हैं।

लेकिन अब लाभार्थी अपनी मर्जी से किसी भी डीलरों के पास से राशन उठाना बंद कर सकते हैं। इस व्यवस्था के तहत अगर किसी एक राशन डीलर के पास निर्धारित से ज्यादा लाभुक राशन लेते हैं तो उन्हे जिला प्रशासन के आपूर्ति विभाग द्वारा राशन उपलब्ध कराया जायेगा।

यहीं नहीं अब अगर कोई कोटेदार राशन देने में आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ शिकायत कर सकते है उसपर कार्रवाई की जाएगी।