Aadhaar Card में अपडेट करवाने के लिए नहीं पड़ेगी आधार सेंटर जाने की जरूरत, घर बैठे करें ये काम

 
aadhar card 12 sep 2021
WhatsApp Group Join Now

Chopal Tv, New Delhi

आधार कार्ड आज के दौर में सबसे जरुरी दस्तावेज है। आधार कार्ड के बिना ना तो कोई सरकारी सुविधा मिलती है और ना ही कोई बैंक से जुड़ा काम। इसलिए बच्चे से लेकर घर के बड़े बुजुर्गों सभी का आधार कार्ड बनवाना बहुत जरुरी है।

कुछ लोग आधार कार्ड बनवाते समय गलत जानकारी दे देते है जिसकी वजह से आपका आधार कार्ड किसी काम का नहीं रहता। और आधार कार्ड में हुई गलती को सुधारने के लिए बार-बार आधार सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते है।

लेकिन अब आप आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ या जेंडर से जुड़ी कोई डिटेल घर बैठे ठीक कर सकते हैं।

  • आधार कार्ड में पता बदलने के लिए resident.uidai.gov.in पर जाएं।
  • Aadhaar Update Section में दिए गए 'Request Aadhaar Validation Letter' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल ओपन हो जाएगा।
  • अपने 12 अंकों के आधार नंबर के जरिए लॉगिन करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक लिंक मिलेगा।
  • OTP और captcha डालकर वेरिफाई करने।
  • इसके बाद आपको दोबारा UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 'Proceed to Update Address' पर क्लिक करना होगा।
  • Update Address via Secret Code का विकल्प चुनना होगा।
  • सीक्रेट कोड' दर्ज करने के बाद नए एड्रेस को चेक करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • अब स्क्रीन पर आने वाले 'अपडेट रिक्वेस्ट नंबर' को नोट करके रख लें।

पता के अलावा नाम बदलने के लिए सबसे पहले ssup.uidai.gov.in पर जाएं। अब अपडेट आधार के ऑप्शन पर जाएं। अब आपको अपने 12 डिजिट आधार नंबर से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चे को फिल करें और Send OTP पर क्लिक करें

OTP डालने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स और जानकारी डालें। यहां आपको नाम से लेकर पता और ईमेल एड्रेस तक अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा। अब आपको अगर नाम बदलना है तो Name पर क्लिक करें।

सभी डिटेल्स देने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा और उसे वेरीफाई करें और सेव चेंज कर दें। इसके अलावा जन्म तिथि बदलने के लिए आधार के Self Service Update Portal पर जाएं। अब आधार कार्ड के पोर्टल में मौजूद 'Proceed to update Aadhaar' का विकल्प चुनें।

अब अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड को वेरीफाई करें। मोबाइल पर आए ओटीपी को पोर्टल में दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें। Date of birth को चुनें। इसके बाद वो बदलाव कर लें जो आप करना चाहते हैं और जानकारी को अपडेट कर दें।