करनाल में किसान महापंचायत को लेकर गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, कही ये बात

 
Anil Vij Home Minister 22
WhatsApp Group Join Now
 

करनाल में कल किसानों की होने वाली महापंचायत को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत प्रजातांत्रिक देश है और यहां पर सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है।

अनिल विज ने कहा भारत प्रजातांत्रिक देश है,इसमें सबको अपनी अपनी बात कहने और प्रदर्शन करने का अधिकार है। किसान भाई कल अगर कोई भी पंचायत कर रहे हैं तो वो करें लेकिन वो शांतिपूर्ण तरीक़े से करें।

उन्होंने कहा कि हमने सारे इंतज़ाम किए हैं, लोगों की सुविधा के लिए कुछ रास्ते डायवर्ट भी किए है और वहां पर फ़ोर्स भी लगाई है। और ADGP लॉ एंड ऑर्डर नवदीप विर्क को मैंने आदेश दिए है कि वो खुद वहां पर रहेगे और सारी स्थिति को मॉनिटर करेंगे, ताकि कल का सारा कार्यक्रम शांतिपूर्ण हो।

इंटरनेट सेवा बंद करने के सवाल पर बोले कि इसकी आड़ में कुछ लोग शरारती तत्व फ़ायदा ना उठा पाए, किसी तरह की अफ़वाहें ना फ़ैले इसके इसके लिए प्रशासन को फ़ैसले लेने पड़ते हैं।

IAS, IPS लॉबी विवाद पर बोले विज,मैंने कहा था डीओपीटी इजाज़त ले ली जाए, लेकिन मुख्यमंत्री ने मेरे आदेश को ओवररूल कर दिया, मुख्यमंत्री सर्वेसर्वा कुछ भी कर सकते हैं।