Gold Price: हफ्ते की शुरुआत में सस्ता हुआ सोना, जानें क्या है 10 ग्राम सोने की कीमत

 
gold rate 6 sep 2021
WhatsApp Group Join Now

Chopal Tv, New Delhi

जो लोग सोने में निवेश करना चाहते हैं उनके लिए इस हफ्ते की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है। क्योंकि हफ्ते के पहले दिन ही सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। जबकि चांदी की कीमतों पर भी असर पड़ा है।

एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.15 फीसदी गिरकर 47,451 प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि चांदी का भाव 65,261 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ था। और चांदी की कीमतों में 1900 रुपये का इजाफा हुआ था।

अमेरिकी नौकरियों के निराशाजनक आंकड़ों के बाद चांदी की दरों में मजबूती देखने को मिली थी। बात करें ग्लोबल मार्केट की तो यहां सोने का हाजिर भाव 1,826.65 डॉलर प्रति औंस के करीब रहा है। और  चांदी 24.69 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

विश्लेषकों का कहना है अमेरिकी नौकरियों के आंकड़े जारी होने के बाद फेडरल रिजर्व प्रोत्साहन उपायों को कम करने के लिए टाइमलान को पीछे धकेल सकता है। इसके अलावा कमजोर अमेरिकी डॉलर से भी सोने को समर्थन मिला है।

गुड्सरिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, 6 सितंबर को 24 कैरेट सोने का भाव सभी शहरों में अलग-अलग है। दिल्ली की बात करें तो यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 50920 रुपये है। जबकि चेन्नई में 49070 रुपये, मुंबई में 47420 रुपये और कोलकाता में 48720 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सोने की कीमतों में हर दिन बदलाव होते रहते है अगर आप घर बैठे सोने की अपडेट रेट्स का पता लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।