अगर आपके पास नहीं है HDFC Bank का कार्ड, फिर भी ATM मशीन से निकल सकते हैं पैसा

Chopal Tv, New Delhi अगर आप एचडीएफसी बैंक ग्राहक है तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि एचडीएफसी बैंक ग्राहक बिना डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड के भी पैसे निकलवा सकते हैं। वैसे तो कई बैंक ग्राहकों को ये सुविधा देते हैं और एचडीएफसी बैंक ने भी ये सुविधा शुरु कर...
 
WhatsApp Group Join Now
अगर आपके पास नहीं है HDFC Bank का कार्ड, फिर भी ATM मशीन से निकल सकते हैं पैसा

Chopal Tv, New Delhi

अगर आप एचडीएफसी बैंक ग्राहक है तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि एचडीएफसी बैंक ग्राहक बिना डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड के भी पैसे निकलवा सकते हैं। वैसे तो कई बैंक ग्राहकों को ये सुविधा देते हैं और एचडीएफसी बैंक ने भी ये सुविधा शुरु कर दी है।

हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने इस सुविधा के बारे में बताया। बैंक की ओर से सोशल मीडिया पर बताया गया है कि ग्राहक कार्ड के बिना भी पैसे निकलवा सकते हैं। बैंक का दावा है कि यह सुविधा ग्राहकों को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से नकदी निकालने में सक्षम बनाती है।

Recently, HDFC Bank of the private sector told about this facility. It has been told by the bank on social media that customers can withdraw money even without the card. The bank claims that this facility enables customers to withdraw cash in a safe and convenient manner.

कैसे निकाल सकते हैं पैसे ?

  • सबसे पहले बेनिफिशियरी को HDFC की नेटबैंकिंग से जोड़ना होगा।
  • इसके बाद बेनेफिशयरी को एसएमएस के जरिए 4 डिजिट का और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी मिलेगी।
  • बेनेफिशयरी को एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर ‘कार्डलेस कैश’ का ऑप्शन चुनना होगा।
  • इसके बाद एटीएम मशीन में अपना ओटीपी, मोबाईल नंबर और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी के अलावा अमाउंट एंटर करना होगा।
  • इसके बाद बेनिफिशयरी को आसानी से बिना कार्ड के एटीएम मशीन से रकम मिल जाएगी।

अगर आप बिना एटीएम के पैसे निकालना चाहते हैं तो इसके लिए 24 घंटे की समय मिलेगा। अगर 24 घंटे के अंदर पैसे नहीं निकाले तो पैसे वापस बैंक खाते में चले जाएंगे। इस सुविधा के तहत ग्राहक प्रति दिन कम से कम 100 रुपए और अधिकतम 10,000 रुपए कैश निकाल सकते हैं।

If you want to withdraw money without ATM, then you will get 24 hours for this. If the money is not withdrawn within 24 hours, the money will go back to the bank account. Under this facility, customers can withdraw cash of minimum Rs 100 and maximum Rs 10,000 per day.

आपको बता दें कि एक महीने में ग्राहक 25 हजार रुपए निकाल सकते हैं। एक महीने में ग्राहक कार्ड के बगैर एटीएम मशीन से 25 हजार रुपए तक ही निकाल सकेंगे। इसके बाद प्रति ट्रांजैक्शन 25 रुपए चार्ज लगेगा।