1 जुलाई से बैंकों के नियमों में होगा बड़ा बदलाव, अब पैसे निकालने पर देना होगा ज्यादा चार्ज

Chopal Tv, New Delhi महंगाई के इस दौर में आम जनता को एक और झटका लगने जा रहा है। 1 जुलाई से बैंकों से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होना जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट धारकों को अब एक्ट्रा चार्ज देना होगा। In...
 
WhatsApp Group Join Now
1 जुलाई से बैंकों के नियमों में होगा बड़ा बदलाव, अब पैसे निकालने पर देना होगा ज्यादा चार्ज

Chopal Tv, New Delhi

महंगाई के इस दौर में आम जनता को एक और झटका लगने जा रहा है। 1 जुलाई से बैंकों से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होना जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट धारकों को अब एक्ट्रा चार्ज देना होगा।

In this era of inflation, the general public is going to get another setback. There is going to be a big change in the rules related to banks from July 1. State Bank of India Basic Savings Bank Deposit Account holders will now have to pay extra charges.

एसबीआई की तरफ से कहा गया है कि अब एक माह में चार से ज्यादा लेनदेन पर ज्यादा शुल्क लगेगा। इसके साथ खाताधारकों को एक साल में अधिकतम 10 चेक पन्नों वाला चेकबुक ही मुफ्त में मिलेगा। इसके बाद चेकबुक मंगवाने पर भी शुल्क लगेगा

अब हर माह बैंक की शाखाओं, एटीएम से चार ट्रांसजेक्सन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। लेकिन 4 से ज्यादा बार पैसा निकलने पर 150 रुपए टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 कटेंगे। इसके अलावा 1 जून से बैंक में 4 ट्रांसेक्शन के बाद हर ट्रांसेक्शन पर 150 रुपये चार्ज लगेगा।

Now no charges will be levied on four transactions from bank branches, ATMs every month. But for more than 4 withdrawals, a total of Rs 173 will be deducted including tax of Rs 150 and service charge of Rs 23. Apart from this, after 4 transactions in the bank from June 1, every transaction will be charged Rs 150.

बता दें कि एक वित्तीय वर्ष में बीएसबीडी खाताधारकों को 10 चेक वाला चेकबुक मुफ्त मिलेगा। लेकिन इसके बाद दूसरी चेकबुक के लिए 40 रुपये, 25 चेक वाले चेकबुक के लिए 75 रुपये और 10 चेक वाले आपात चेकबुक के लिए 50 रुपये और जीएसटी लिए जाएंगे।

जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए चेकबुक की सेवाएं मुफ्त रहेंगी। हालांकि बैंक ने कहा है कि बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट धारकों को शाखा, एटीएम तथा कैश डिस्पेंसिंग मशीन के माध्यम से किए जाने वाले गैर वित्तीय लेनदेन तथा रकम हस्तांतरण लेनदेन पहले की तरह मुफ्त रहेंगे।

While the services of check book will be free for senior citizens. However, the bank has said that non-financial transactions and money transfer transactions done through branches, ATMs and cash dispensing machines will remain free as before for basic savings bank deposit account holders.