Bijli Bill:बिजली विभाग का कारनामा, थमा दिया 2 अरब का बिजली बिल

 
बिजली विभाग कारनामा, थमा दिया 2 अरब का बिजली बिल
WhatsApp Group Join Now
 Bijli Bill: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग बिल से काफी त्रस्त हो जाते है. चाहते न चाहते बिल इतना आ जाता है कि आप चौंक जाते है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां बिजली बोर्ड ने एक कारोबारी को 2 अरब रुपए का बिजली थमा दिया. मामला हिमाचल का है. जहां कारोबारी आशीष धीमान सीमेंट की ईंटें बनाता है. उसकी एक छोटी सी फैक्ट्री है. 


धीमान ने बताया कि उसने फैक्ट्री में अपनी माता ललिता धीमान के नाम से यूनिट लगाई है। इसका नाम बीके इंडस्ट्री है। जानकारी है कि यह युनिट 6 महीने पहले ही लगी है जहां महज 7 कर्मचारी काम करते है. 

हर बार आता था 4-5 हजार बिल

आशीष धीमान ने बताया कि बिजली बोर्ड से उनका बिल हर महीने 4-5 हजार आता था, लेकिन इस बार जब उसने बिल देखा तो उसके होश उड़ गए. आशीष का बिल 2 अरब 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार 405 रुपए का बिल भेज दिया। इसके बाद बोर्ड के ऑफिस में गए, जहां उसकी जानकारी दी, हालांकि विभाग ने महज 5 घंटे के भीतर ही बिल ठीक कर दिया था। जिसके बाद दोबारा 4047 रुपए का बिल दिया। हालांकि बिजली बोर्ड वालों ने तकनीकी खामी बनाकर गलती कबूलने से पल्ला झाड़ लिया, जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला हमीरपुर जिले की तहसील भोरंज के तहत आते गांव बेहड़वी जट्टा का है।