Lock Down में परेशान हुआ दो बीवियों का पति, कैमरे के सामने रोया अपना दुखड़ा

Chopal Tv, Arunachal Pradesh देश में कोरोना की चैन टूटने लगी है, रोजाना संक्रमण के मामलों में भी काफी कमी देखने को मिली है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। लॉकडाउन की वजह से काफी लोग परेशान है लेकिन एक युवक है जो लॉकडाउन से कम और अपनी दो पत्नियों...
 
WhatsApp Group Join Now
Lock Down में परेशान हुआ दो बीवियों का पति, कैमरे के सामने रोया अपना दुखड़ा

Chopal Tv, Arunachal Pradesh

देश में कोरोना की चैन टूटने लगी है, रोजाना संक्रमण के मामलों में भी काफी कमी देखने को मिली है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। लॉकडाउन की वजह से काफी लोग परेशान है लेकिन एक युवक है जो लॉकडाउन से कम और अपनी दो पत्नियों से ज्यादा परेशान है।

अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले गिडा मानुंग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी भड़ास निकालता नजर आ रहा है। गिडा मानुंग लॉकडाउन के साथ अपनी दो पत्नियों से ज्यादा परेशान है।

Gida Manung, a resident of Arunachal Pradesh, has shared a video on social media in which he is seen venting his anger. Gida Manung is more upset with the lockdown than his two wives.

मानुंग की दो पत्नियां है जिनमें से एक पत्नी ईटानगर में रहती है और दूसरी पत्नी का घर नाहरलगुन में है। ईटानगर में आंशिक लॉकडाउन लगाया हुआ है जो जून तक रहेगा। इस लॉकडाउन की वजह से गिडा मानुंग अपनी पत्नियों से मिल नहीं पा रहा है।

वीडियो में गिडा मानुंग ने कहा कि ‘‘मेरे दो परिवार है  अपने घर जाने के लिए सरकार से मंजूरी लेनी पड़ेगी ? और जब मंजूरी के लिए अप्लाई किया तो नहीं दी। मुझे को दो घर में सेवा करना पड़ेगा ना।

In the video, Gida Manung said that “I have two families, will have to take permission from the government to go to my house? And when applied for approval, it was not given. I have to do service in two houses, don’t I?

मानुंग ने बताया कि उनकी तरह उनके 20-30 दोस्त है जो इसी तरह परेशान है। मानुंग से अरुणाचल प्रदेश के एसी और पुलिस से गुजारिश की है कि वो 2 परिवार वालों को थोड़ी राहत दें। क्योंकि यहां हर किसी के 2 से ज्यादा परिवार है।

बता दे कि ईटानगर में 21 जून तक आंशिक लॉकडाउन लगाया हुआ है जिसमें दोपहर 3 बजे के बाद आवाजाही पर रोक लगाई गई है।

Itanagar is under partial lockdown till 21st June in which movement has been banned after 3 pm.