सोने ने फिर तोड़े पिछले रिकॉर्ड, काफी महंगा हुआ सोना, देखें रेट

Chaupal TV, New Delhi कोरोना की दूसरी लहर शुरू होते ही सोने के भाव में भी तेजी देखने को मिली है। साल 2021 की शुरुआत में डॉलर और अमेरिकी बांड की चमक फिर से बिखरना शुरू हुई तो इससे सोने पर दबाव बना और इसकी चमक फीकी पड़ने लगी। अप्रैल...
 
WhatsApp Group Join Now
सोने ने फिर तोड़े पिछले रिकॉर्ड, काफी महंगा हुआ सोना, देखें रेट

Chaupal TV, New Delhi

कोरोना की दूसरी लहर शुरू होते ही सोने के भाव में भी तेजी देखने को मिली है। साल 2021 की शुरुआत में डॉलर और अमेरिकी बांड की चमक फिर से बिखरना शुरू हुई तो इससे सोने पर दबाव बना और इसकी चमक फीकी पड़ने लगी। अप्रैल 2021 में इसका भाव 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे चला गया। लेकिन अब इसमें फिर से बढ़त दिख रही है।

सोने ने फिर तोड़े पिछले रिकॉर्ड, काफी महंगा हुआ सोना, देखें रेट

अप्रैल में कोरोना की जब दूसरी लहर फैलनी शुरू हुई तब से सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। MCX पर इसका भाव अभी 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चल रहा है। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि सोने के भाव एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर जा सकते हैं।

सोने ने फिर तोड़े पिछले रिकॉर्ड, काफी महंगा हुआ सोना, देखें रेट

कमोडिटी एक्सचेंज COMEX पर इसका 46,540 रुपये प्रति 10 ग्राम तक तक पहुंच गया। मोतीलाल ओसवाल में एनालिस्ट मानव मोदी का कहना है, ‘आने वाले दिनों में उन्हें सोने के नए ऊंचाई पर पहुंचने की उम्मीद है। सोना 53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव तक जाने की संभावना दिखती है।’

सोने ने फिर तोड़े पिछले रिकॉर्ड, काफी महंगा हुआ सोना, देखें रेट

मानव मोदी कहते हैं कि फंड मैनेजर्स निवेश के माध्यम से सोने के भाव में तेजी को बरकरार रख सकते हैं। बजट में सोने पर शुल्क को लेकर किए गए फैसले के बाद घरेलू बाजार में ये सोने का अच्छा स्तर है। यह तत्काल 50,000 रुपये के आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रहा है और आने वाले 12 से 15 महीनों में 56,500 या उससे के नए उच्च स्तर पर रह सकता है।