भारत में फिर होगी टिकटॉक की एंट्री, रिलाइंस खरीद सकता है कारोबार

 
भारत में फिर होगी टिकटॉक की एंट्री, रिलाइंस खरीद सकता है कारोबार
WhatsApp Group Join Now

Chopal TV

भारत में टिकटॉक की एंट्री एकबार फिर हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज टिकटॉक के भारतीय कारोबार को खरीद सकती है। चीन के साथ सीमा विवाद होने के बाद भारत ने टिकटॉक समेत चीन के 59 ऐप को बैन कर दिया था। टिकटॉक भारत में बहुत ही पॉपुलर ऐप था। इस शॉर्ट वीडियो मेकिंग और शेयरिंग ऐप के भारत में करीब 12 करोड़ यूजर्स थे। यूजर्स के लिहाज से भारत टिकटॉक के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार रहा है।

भारत में फिर होगी टिकटॉक की एंट्री, रिलाइंस खरीद सकता है कारोबार

पाबंदी लगा दिए जाने से टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। अब ऐसी खबर मिल रही है कि बाइटडांस कंपनी टिकटॉक के भारतीय कारोबार को बेचने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइटडांस इस शॉर्ट वीडियो ऐप को मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेच सकती है।

भारत में फिर होगी टिकटॉक की एंट्री, रिलाइंस खरीद सकता है कारोबार

जानकारी के मुताबिक, टिकटॉक के भारतीय कारोबार को रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने के संबंध में दोनों कंपनियों के बीच बातचीत जुलाई के आखिर में शुरू हुई थी। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। इस डील को लेकर रिलायंस, बाइटडांस और टिकटॉक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की है।

भारत में फिर होगी टिकटॉक की एंट्री, रिलाइंस खरीद सकता है कारोबार

अमेरिका में भी टिकटॉक पर बैन लगा दिया गया है। पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प टिकटॉक पर बैन के लिए मंजूरी के प्रस्ताव पर दस्तखत कर चुके हैं। टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार की वैल्यू 30 बिलयन डॉलर के करीब है।