PM किसान सम्मान निधि: नहीं आई है छठी किस्त? इस नंबर पर कॉल करके पता करें

Chopal TV केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मान निधि योजना’ में अब तक किसानों के खाते में 19,350.84 करोड़ रुपये भेज चुकी है। ये पैसा 5 किस्तों में गया है। इस योजना में किसानों को हरेक कारोबारी साल में 2000-2000 रुपये की 3 समान किस्तों में कुल 6000 रुपये मिलते...
 
WhatsApp Group Join Now
PM किसान सम्मान निधि: नहीं आई है छठी किस्त? इस नंबर पर कॉल करके पता करें

Chopal TV

केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मान निधि योजना’ में अब तक किसानों के खाते में 19,350.84 करोड़ रुपये भेज चुकी है। ये पैसा 5 किस्‍तों में गया है। इस योजना में किसानों को हरेक कारोबारी साल में 2000-2000 रुपये की 3 समान किस्तों में कुल 6000 रुपये मिलते हैं।

PM किसान सम्मान निधि: नहीं आई है छठी किस्त? इस नंबर पर कॉल करके पता करें

अगर आप इस योजना में रजिस्टर्ड हैं और आपके खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं आई, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप टोल फ्री नंबर पर फोन कर बात रख सकते हैं। केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं। किसान पीएम-किसान हेल्पलाइन 155261 या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर फोन कर सकते हैं। किसान मंत्रालय के नंबर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

PM किसान सम्मान निधि: नहीं आई है छठी किस्त? इस नंबर पर कॉल करके पता करें

बैलेंस चेक करने के लिए आप वेबसाइट pmkisan.gov.in से जुड़े रह सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल ऐप की मदद से खुद को अपडेट भी रख सकते हैं। इस ऐप को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में किस्‍त का स्‍टेटस भी पता चल जाएगा।

PM किसान सम्मान निधि: नहीं आई है छठी किस्त? इस नंबर पर कॉल करके पता करें

अगर आपको लिस्ट में अपना नाम चेक करना है तो आप सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां फार्मर कार्नर पर जाएं। इसके बाद में यहां लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें। इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट। किसान सम्मान योजना निधि के बारे में और विस्तार से जानने के लिए www.yojanagyan.in पर क्लिक करें।