बिजली के बिल से बचाएं मिट्टी का एसी, जानें कैसे मिलेगी शानदार ठंडक

Chopal Tv, New Delhi गर्मी अपने चर्म पर है कुछ दिनों से गर्मी का पारा 40 पार हो गया है। गर्मी का कहर इस कदर है कि कुलर और पंखे भी फेल हो गए है। एसी से गर्मी में राहत मिलती है लेकिन एसी की वजह से बिजली का बिल...
 
WhatsApp Group Join Now
बिजली के बिल से बचाएं मिट्टी का एसी, जानें कैसे मिलेगी शानदार ठंडक

Chopal Tv, New Delhi

गर्मी अपने चर्म पर है कुछ दिनों से गर्मी का पारा 40 पार हो गया है। गर्मी का कहर इस कदर है कि  कुलर और पंखे भी फेल हो गए है। एसी से गर्मी में राहत मिलती है लेकिन एसी की वजह से बिजली का बिल कई गुना बढ़ जाता है।

एसी सिर्फ बिजली बिल नहीं बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाते है। एसी घर को ठंड़ा रखती है लेकिन बाहर उतनी ही गर्मी करता है। इसकी हवा के संपर्क में आने वाले पेड़ पौधे भी सूख जाते है। बिजली के बिल से बचने के लिए लोग मिट्टी का एसी इस्तेमाल कर रहे है।

AC not only harms the electricity bill but also the environment. The AC cools the house but heats the outside just as much. Trees and plants that come in contact with its wind also dry up. People are using earthen AC to avoid electricity bills.

मिट्टी के एसी से ठंडक भी मिलती है और पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। दिल्ली के आर्किटेक्ट मोनीष ने ऐसा ही एसी तैयार किया है। मोनीष ने बताया कि वह मिट्टी के एसी बनाने के लिए टेरोकोटा मिट्टी का प्रयोग करते है।

बिजली के बिल से बचाएं मिट्टी का एसी, जानें कैसे मिलेगी शानदार ठंडक

मोनीष ने यह एसी असली एसी जैसा बनाया है। लेकिन यह पाइप के साथ पानी डालकर हवा को ठंडा करने का काम करते है। इस एसी को कंपनी में भी लगाया जा चुका है। मोनीष ने बताया कि ये एसी मार्डन एसी से कम बिजली खर्च करता है।

Monish has made this AC like real AC. But it works to cool the air by pouring water along the pipe. This AC has also been installed in the company. Monish told that this AC consumes less electricity than the modern AC.

मोनीष ने बताया कि मिट्टी का एसी कुल बिजली 50 प्रतिशत बिजली खर्च करता है।  उन्होंने बताया कि कूलर के सामने यह मिट्टी के एसी तैयार किए जाते है। कूलर से जाने वाले हवा इन मिट्टी के एसी से निकलकर जाती है।

मोनीष ने बताया कि कि पहला एसी ऐसी फैक्ट्री में लगाया गया जहां डीजल की खपत अधिक थी। जिससे तापमान बढ़ जाता था। ऐसे में मिट्टी का एसी तापमान को कम करने में मदद करता है। अगर आपको भी अपनी बिजली का बिल बचाना है तो मिट्टी का एसी लगवा सकते है।

Monish told that the first AC was installed in a factory where diesel consumption was high. Due to which the temperature rose. In such a situation, the AC of the soil helps in reducing the temperature. If you also want to save your electricity bill, then you can get earthen AC installed.