Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना हुआ आसान, सिर्फ 50 रुपए में हो जाएगा कामv

Chopal Tv, New Delhi आधार कार्ड आज के वक्त में बहुत जरुरी दस्तावेज है। आधार कार्ड के बिना ना कोई सरकारी काम होता है और ना ही प्राइवेट। इसलिए आधार कार्ड को बहुत संभाल कर रखना होता है। आधार को सुरक्षित रखने के लिए मोबाइल नंबर सबसे जरुरी है। अगर...
 
WhatsApp Group Join Now
Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना हुआ आसान, सिर्फ 50 रुपए में हो जाएगा कामv

Chopal Tv, New Delhi

आधार कार्ड आज के वक्त में बहुत जरुरी दस्तावेज है। आधार कार्ड के बिना ना कोई सरकारी काम होता है और ना ही प्राइवेट। इसलिए आधार कार्ड को बहुत संभाल कर रखना होता है। आधार को सुरक्षित रखने के लिए मोबाइल नंबर सबसे जरुरी है।

अगर आपके आधार में नंबर अपडेट नहीं है तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप अपने इस्तेमाल करने वाले नंबर को ही अपडेट करवाएं। आधार में नंबर अपेडट करवाना बहुत आसान है।

If the number is not updated in your Aadhaar, then you may face many problems. Therefore, you should update your user number only. It is very easy to get the number updated in Aadhaar.

इसके लिए सबसे पहले आपको आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर पर जाना होगा। आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरकर मोबाइल नंबर को इस फॉर्म पर भर दें। फिर फॉर्म को जमा कर दें। यहां आपको अपना बायोमेट्रिक्स देना होगा।

इसके बाद कार्यपालक आपको एक रीसीट देगा। जिसमें एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा जिसे आप अपेडशन स्टेटस चेक कर सकते है। जब आपका नंबर आधार के साथ रजिस्टर हो जाएगा तो उसी नंबर पर OTP आएगा।

After this the executive will give you a receipt. In which you will get a request number from which you can check the updation status. When your number is registered with Aadhaar, OTP will come on the same number.

जब आप अपना नंबर अपडेट करवाते है तो आपको सिर्फ 50 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा भी किसी करेक्शन के लिए आपको सिर्फ 50 रुपए देने होंगे। अगर कोई आपसे इसे ज्यादा पैसे मांगे तो आप 1947 में शिकायत दर्ज करवां सकते है।