मर्द भी हो सकते हैं प्रेग्नेंट, शुरुआत में दिखाई देते है ये लक्षण, जानें वजह

Chopal Tv, New Delhi मां बनना सौभाग्य की बात होती है लेकिन एक पुरुष के पिता बनने के अनुभव को हमेशा अनदेखा किया जाता है। बच्चा पैदा होने की खुशी मां से ज्यादा पिता को होती है। अब तक आपने सिर्फ महिलाओं को प्रेंग्नेंट होता देखा है लेकिन एक पुरुष...
 
WhatsApp Group Join Now
मर्द भी हो सकते हैं प्रेग्नेंट, शुरुआत में दिखाई देते है ये लक्षण, जानें वजह

Chopal Tv, New Delhi

मां बनना सौभाग्य की बात होती है लेकिन एक पुरुष के पिता बनने के अनुभव को हमेशा अनदेखा किया जाता है। बच्चा पैदा होने की खुशी मां से ज्यादा पिता को होती है। अब तक आपने सिर्फ महिलाओं को प्रेंग्नेंट होता देखा है लेकिन एक पुरुष भी प्रेग्नेंट हो सकता है।

लेकिन प्रेग्नेंसी वही पुरुष महसूस कर सकते है जो कौवॉड सिंड्रोम के शिकार है। जी हां कुछ लोगों पर अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी का ऐसा असर होता है कि वो खुद सारे लक्षण महसूस करने लगते हैं। जिसे आम भाषा में ‘सहानुभूति गर्भावस्था’ भी कहा जाता है।

But these can be felt by the same men who are victims of Couvade syndrome. Yes, some people have such an effect on their wife’s pregnancy that they start feeling all the symptoms themselves. Which is also called ‘sympathetic pregnancy’ in common parlance.

एक स्टडी के अनुसार, कौवॉड सिंड्रोम होने पर पुरुषों को महिलाओं के जैसे ही पेट में दर्द, पेट फूलना, पीठ में दर्द, आलस आना, मॉर्निंग सिकनेस, दांत में दर्त, ज्यादा भूख लगने जैसे प्रेग्नेंसी के सभ लक्षण महसूस होते हैं।

बताया जाता है कि जो लोग अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी में जरुरत से ज्यादा ख्याल रखते है उनमें कौवॉड सिंड्रोम के लक्षण पाएं जाते है। क्योंकि ये लोग हर वक्त अपने आने वाले बच्चे और पत्नी के बारे में सोचते रहते है।

It is said that the symptoms of Couvade syndrome are found in those who take extra care of their wife during pregnancy. Because these people keep thinking about their upcoming child and wife all the time.

ये लक्षण प्रेग्नेंसी के पहली तिमाही में शुरू होता है, दूसरे में अस्थायी रूप से चला जाता है और अंतिम तिमाही में फिर से इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं। बच्चे के पैदा होने के बाद भी कुछ दिनों तक ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

कई स्टडीज के अनुसार अमेरिका, स्वीडन, थाईलैंड और ब्रिटेन के पुरुषों में ये सिंड्रोम ज्यादा देखने को मिलते हैं। कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि कुछ पुरुष पिता बनने का बहुत ज्यादा तनाव लेते हैं। वो खुद में एक तरह का दबाव महसूस करते हैं।

According to many studies, these syndromes are seen more in men from America, Sweden, Thailand and Britain. Some experts say that some men take too much stress of becoming a father. He feels a kind of pressure in himself.

कहा ये भी जाता है कि कौवॉड सिंड्रोम का हार्मोन के साथ भी गहरा संबंध है। लेकिन अभी इस पर रिसर्च की जा रही है। हार्मोनल बदलाव होने वाले पिता के व्यवहार के साथ-साथ थकान, भूख में बदलाव और वजन बढ़ने जैसे कौवॉड सिंड्रोम के लक्षणों से जुड़े थे।

कौवॉड सिंड्रोम क्या भला है इसके बारे में जानने के लिए और स्टडीज की जा रही हैं। लेकिन पिता का अपनी प्रेग्नेंट पार्टनर और होने वाले बच्चे की तरफ बहुत ज्यादा भावनात्मक लगाव ही कौवॉड सिंड्रोम की असल वजह बताई जाती है।

More studies are being done to know what is good about Couvade syndrome. But the father’s excessive emotional attachment towards his pregnant partner and the child to be born is said to be the real cause of Couvade syndrome.