LPG ग्राहकों को मिली बड़ी राहत, अब मनचाही जगह से भरवा सकते है रसोई गैस सिलेंडर

Chopal Tv, New Delhi हर महीने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम तो ऊपर नीचे होते रहते है। लेकिन केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर से जुड़े एक नियम में बदलाव करके ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। सरकार की तरफ से एलपीजी ग्राहकों को जल्द ही एक खास सुविधा दे...
 
WhatsApp Group Join Now
LPG ग्राहकों को मिली बड़ी राहत, अब मनचाही जगह से भरवा सकते है रसोई गैस सिलेंडर

Chopal Tv, New Delhi

हर महीने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम तो ऊपर नीचे होते रहते है। लेकिन केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर से जुड़े एक नियम में बदलाव करके ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।

सरकार की तरफ से एलपीजी ग्राहकों को जल्द ही एक खास सुविधा दे जा रही है। अब रसोई गैस ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से सिलेंडर भरवा सकेंगे। यानि की अपने शहर में गैस वितरक के अलावा उसी कंपनी के दूसरे किसी वितरक से सिलेंडर भरवा सकते हैं।

A special facility is being given by the government to LPG customers soon. Now LPG customers will be able to fill cylinders from any distributor according to their convenience. That is, apart from the gas distributor in your city, you can get cylinders filled from any other distributor of the same company.

इस स्कीम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जल्द शुरू किया जाएगा। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार इस स्कीम की शुरुआत चंडीगढ़, कोयम्बटूर, गुड़गांव, पुणे और रांची में की जाएगी।

इन पांच शहरों में ग्राहकों को सिलेंडर रिफिल बुक कराते वक्त उनके क्षेत्र में सेवा देने वाले सभी वितरकों के विकल्प दिए जाएंगे। अब ग्राहक को तय करना होगा कि वह किस वितरक से सिलेंडर भरवाना चाहता है।

In these five cities, customers will be given options of all the distributors serving in their area while booking cylinder refills. Now the customer has to decide from which distributor he wants to get the cylinder filled.

लेकिन ध्यान रहे कि ग्राहकों को कंपनी बदलने की सुविधा नहीं मिलेगी। बता दें कि इससे पहले एलपीजी ग्राहकों को कनेक्शन पोर्टेबिलिटी की सुविधा मिल रही है, जिसके तहत ग्राहक अपना कनेक्शन एक कंपनी से दूसरी कंपनी में ट्रांसफर करवा सकते है।