Success Story: 4 बार मिली असफलता लेकिन 5वीं बार UPSC में किया टॉप, ऐसा रहा यशवंत मीणा सफर

Chopal Tv, Rajasthan सपने देखना कोई मुश्किल काम नहीं, मुश्किल है उन सपनों को पूरा करना। और सपने तभी पूरे होते है जब आप अपना धैर्य बनाए रखते हैं। क्योंकि जब एक दो बार कोशिश करने पर सफलता नहीं मिलती तो लोग हार मान लेते है। आज हम आपको ऐसे...
 
WhatsApp Group Join Now
Success Story: 4 बार मिली असफलता लेकिन 5वीं बार UPSC में किया टॉप, ऐसा रहा यशवंत मीणा सफर

Chopal Tv, Rajasthan

सपने देखना कोई मुश्किल काम नहीं, मुश्किल है उन सपनों को पूरा करना। और सपने तभी पूरे होते है जब आप अपना धैर्य बनाए रखते हैं। क्योंकि जब एक दो बार कोशिश करने पर सफलता नहीं मिलती तो लोग हार मान लेते है।

आज हम आपको ऐसे IPS के बारे में बता रहे है जिन्होंने लगातार मिली असफलता की परवाह नहीं कि और लगातार कोशिश करते रहे। अंत में असफलता ने उनके सामने हार मान ली और उन्होंने यूपीएससी में टॉप किया।

Today we are telling you about such IPS who did not care about the failure and kept trying continuously. In the end, failure gave up in front of him and he topped the UPSC.

हम बात कर रहे है राजस्थान के यशवंत मीणा की। जिन्होंने 2019 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था। यशवंत राजस्थान के जयपुर के रहने वाले है और वो शुरुआत से यूपीएससी में जाने चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने इंटरमीडिएट के बाद बीटेक की डिग्री हासिल की।

बीटेक की डिग्री के बाद यशवंत यूपीएससी की तैयारी में लग गए। लेकिन लगातार 4 प्रयासों असफलता मिली, इसके बावजूद उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया और मेहनत करते रहे। और पांचवें प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 797 हासिल कर ली।

After his B.Tech degree, Yashwant started preparing for UPSC. But 4 consecutive attempts failed, despite this he did not lose his patience and kept working hard. And in the fifth attempt, he achieved the All India Rank of 797.

यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को यशवंत बताते है कि अगर आप आंसर राइटिंग की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे, तो यूपीएससी परीक्षा में सफलता मिलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। क्योंकि पढ़ने से ज्यादा जरुरी है लिख कर सीखना।

वो हर कैंडिडेट को ज्यादा से ज्यादा आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करने की सलाह देते है। यशवंत का मानना है कि आप अपनी रैंक को सुधारने के लिए एस्से पर ज्यादा ध्यान दें। उन्होने कहा कि अपनी रणनीति बनाकर और धैर्य के साथ मेहनत करेंगे तो यूपीएससी आसानी से पास कर लेंगे।

He advises every candidate to practice answer writing as much as possible. Yashwant believes that you should pay more attention to Essay to improve your rank. He said that by making your strategy and working hard with patience, then you will easily pass UPSC.