18 साल की उम्र में राज कुंद्रा बेचते थे शॉल, गरीबी में बीता बचपन, जानें कैसे बने करोड़पति ?

Chopal Tv, Mumbai शिल्पा शेट्टी के पति और जानेमाने कारोबारी राज कुंद्रा मुंबई पुलिस हिरासत में है। राज कुंद्रा पर बहुत हाई प्रोफाइल पॉर्न रैकट चलाने का आरोप लगा है। 19 जुलाई को राज कुंद्रा को पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। Shilpa Shetty’s husband and well-known...
 
WhatsApp Group Join Now
18 साल की उम्र में राज कुंद्रा बेचते थे शॉल, गरीबी में बीता बचपन, जानें कैसे बने करोड़पति ?

Chopal Tv, Mumbai

शिल्पा शेट्टी के पति और जानेमाने कारोबारी राज कुंद्रा मुंबई पुलिस हिरासत में है। राज कुंद्रा पर बहुत हाई प्रोफाइल पॉर्न रैकट चलाने का आरोप लगा है। 19 जुलाई को राज कुंद्रा को पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया।

Shilpa Shetty’s husband and well-known businessman Raj Kundra is in Mumbai Police custody. Raj Kundra has been accused of running a very high profile porn racket. On July 19, Raj Kundra was arrested by the Crime Branch after interrogation.

राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाकर एक मोबाइल ऐप और साइट्स पर डालने का आरपो लगा है। पुलिस का कहना है कि राज मुंबई में फ़िल्मों में काम की तलाश में आने वाली लड़कियों को बड़े प्रोजेक्ट्स में काम दिलाने का झांसा देकर ऐसा पॉर्न कंटेंट बनवाते थे।

18 साल की उम्र में राज कुंद्रा बेचते थे शॉल, गरीबी में बीता बचपन, जानें कैसे बने करोड़पति ?

बताया जा रहा है कि पुलिस ने फरवरी 2021 में एक पॉर्न रैकेट का खुलासा किया था। जो अश्लील वीडियो बनाकर अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करते थे। पॉर्न रैकेट के खुलासे के बाद पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की जहां से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

It is being told that the police had exposed a porn racket in February 2021. Who used to make porn videos and release them on different OTT platforms. After the disclosure of the porn racket, the police raided several places from where four people were arrested.

पूछताछ के बाद राज कुंद्रा का नाम सामने आया। जिसकसे बाद राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दावा किया है कि राज कुंद्रा इस मामले में मुख्य आरोपी और मुख्य साजिशकर्ता हैं। राज कुंद्रा के अलावा पुलिस अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

18 साल की उम्र में राज कुंद्रा बेचते थे शॉल, गरीबी में बीता बचपन, जानें कैसे बने करोड़पति ?

बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा ने मुंबई के मढ़ आइलैंड पर एक बंगला किराए पर लिया गया था। जहां अश्लील फिल्मों की शूटिंग होती थी। जब पुलिस ने इस बंगले पर छापा मारा, तब भी यहां शूटिंग चल रही थी। जिस प्लेटफार्म पर ये फिल्म रिलीज होती थी उस ऐप का नाम ‘Hothit Movies’ बताया गया है।

It is being told that Raj Kundra had rented a bungalow on Madh Island in Mumbai. Where pornographic films were shot. When the police raided this bungalow, the shooting was still going on here. The platform on which this film was released has been named ‘Hothit Movies’.

जो लोग ये फिल्म देखना चाहते है उन्हें ऐप डाउनलोड करने के लिए पेमेंट करनी होती है। इन सभी के बीच राज कुंद्रा ने खुद पर लगे सभी आरोप का झूठा करार दिया है। लेकिन राज कुंद्रा कौन है ये जानना बहुत जरुरी है। राज कुंद्रा का असली नाम रिपु सुदन कुंद्रा है। वह एक बड़े बिज़नेसमैन है।

18 साल की उम्र में राज कुंद्रा बेचते थे शॉल, गरीबी में बीता बचपन, जानें कैसे बने करोड़पति ?

राज कुंद्रा उस समय सुर्खियों में आए जब 2009 में उनकी शादी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से हुई थी। इसके बाद उनकी एक किताब ‘हाउ नॉट टू मेक मनी’ नाम की किताब लिखी। जिसके बाद राज राज कुंद्रा को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था।

Raj Kundra came into limelight when he was married to actress Shilpa Shetty in 2009. After this he wrote a book named ‘How not to make money’. After which Raj Raj Kundra had to face a lot of controversies.

राज कुंद्रा के पिता बाल कृष्ण कुंद्र ने उन्हें काम करने के लिए लुधियाना से लंदन भेज दिया था। लेकिन राज ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे इसलिए उन्होंने छोटी जगह से काम करना शुरु किया। शुरुआत में उन्होंने एक रुई की फैक्ट्री में मजदूरी का काम किया। और इसके बाद बस कंडक्टर की नौकरी की।

18 साल की उम्र में राज कुंद्रा बेचते थे शॉल, गरीबी में बीता बचपन, जानें कैसे बने करोड़पति ?

राज की मां भी एक चश्मे की दुकान में काम करती थी। छोटे-छोटे काम करके राज कुंद्रा के पिता ने एक दुकान किराए पर ली। जब अच्छा मुनाफा हुआ था उन्होंने इंग्लैंड में एक पोस्ट ऑफिस खरीदा। और देखते ही देखते वो एक बिजनेसमैन बन गए।

Raj’s mother also worked in a glasses shop. Raj Kundra’s father rented a shop by doing small jobs. When there was a good profit he bought a post office in England. And soon he became a businessman.

राज के पिता ने उन्हे 18 साल की उम्र में एक रेस्तरां संभालने की जिम्मेदारी दी थी। 6 महीने रेस्तरां में काम करने के बाद वह अपने पिता से 2000 यूरो लेकर दुबई चले गए। और वहां जाकर हीरों के व्यापारियों से मिले। जब वहां कोई काम नहीं बना तो वह नेपाल चले गए।

18 साल की उम्र में राज कुंद्रा बेचते थे शॉल, गरीबी में बीता बचपन, जानें कैसे बने करोड़पति ?

नेपाल में उन्हें पश्मीना शॉल का बिजनेस करना का आइडिया आया। नेपाल से कम कीमत पर शॉल खरीद कर वह लंदन जाकर ज्यादा कीमत पर शॉल बेचने लगे। राज ने इंग्लैंड के बड़े-बड़े क्लोथिंग ब्रांड्स के दरवाज़े खटखटाएं जिसके बाद उनकी शॉल का फैशन ट्रेंड करने लगा।

In Nepal, he got the idea of ​​doing business of pashmina shawls. After buying shawls from Nepal at a lower price, he went to London and started selling it at a higher price. Raj knocked on the doors of the big clothing brands of England, after which the fashion of his shawl started trending.

राज कुंद्रा का ये काम चल पड़ा और उनका टर्नओवर साल 20 मिलियन यूरोज़ छू गया। लेकिन शॉल का काम ज्यादा दिन नहीं चला जिसके बाद उन्हें वापस दुबई हीरे का काम करने लगे। इसके बाद उनकी मुलाकात शिल्पा शेट्टी से हुई।

18 साल की उम्र में राज कुंद्रा बेचते थे शॉल, गरीबी में बीता बचपन, जानें कैसे बने करोड़पति ?

जब शिल्पा ने ‘बिग ब्रदर’ में हिस्सा लिया तब राज उन्हें वोट करते थे। शिल्पा के यूके के बिज़नेस मैनेजर राज के दोस्त थे। यूके फिल्मों में काम के सिलसिले में शिल्पा के मैनेजर ने राज को फ़ोन लगाया। और राज ने शिल्पा के नाम से परफ्यूम ब्रैंड लॉन्च करने का ऑफर दिया। राज कहते हैं उन्हें पहली नज़र में ही शिल्पा से प्यार हो गया था।

When Shilpa participated in ‘Big Brother’, Raj used to vote for her. Shilpa’s UK business manager was a friend of Raj. Shilpa’s manager called Raj in connection with work in UK films. And Raj offered to launch a perfume brand in the name of Shilpa. Raj says that he fell in love with Shilpa at first sight.

विवादों से जुड़ा नाम

  • राज कुंद्रा को 2013 को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स एस.श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण को मैच फिक्स करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में कुंद्रा ने बुकी के द्वारा सट्टा लगाने की बात कबूली भी थी।
  • इस विवाद के बाद कुंद्रा और मयप्पन को सस्पेंड कर उनकी टीम पर बैन लगा दिया गया था। साथ ही उन्हें क्रिकेट से जुड़े किसी भी इवेंट में शिरकत करने की भी मनाही कर दी गई थी। लेकिन बाद में उन्हें क्लीन चिट भी मिल गई थी।
  • इसके बाद साल 2019 में कुंद्रा का नाम दाउद अब्राहम से भी जोड़ा गया था। एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने राज कुंद्रा से रंजीत बिंद्रा नाम के व्यक्ति से व्यापारिक संबंधों के चलते पूछताछ की थी। मुंबई पुलिस ने राज पर इकबाल मिर्ची के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
  • राज कुंद्रा की पहली शादी 2005 में कविता से हुई थी। लेकिन साल 2017 में उनका तलाक हो गया। दोनों की एक बेटी भी है। कविता ने आरोप लगाए थे कि उनका तलाक शिल्पा की वजह से हुआ है।
  • साल 2020 में मॉडल पूनम पांडे ने राज की कंपनी पर आरोप लगाए थे कि उनकी कंपनी गैरकानूनी रूप से उनके वीडियो और तस्वीरों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने राज और उनके सहयोगी सौरभ कुशवाह के खिलाफ़ बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी भी डाली थी।
  • पूनम ने आरोप लगाया था कि उन्होंने राज की कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। राज की कंपनी उनके ऐप को मैनेज करती थी। लेकिन पेमेंट इश्यूज़ के कारण कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया गया था। लेकिन इन आरोपों को राज और उनके सहयोगी सौरभ ने सिरे से फ़र्ज़ी बताया था।
  • इसके अलावा मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने भी राज पर आरोप लगाया था कि उनके प्रोजेक्ट्स के लिए राज कुंद्रा उन्हें पर प्रोजेक्ट 30 लाख रुपयों का पेमेंट दिया करते थे। शर्लिन ने कहा कि उन्होंने राज के साथ ऐसे 15-20 प्रोजेक्ट्स में काम किया था।
  • फ़रवरी 21 में सागरिका शोना सुमन नाम की एक एक्ट्रेस ने मीडिया में आकर ये क्लेम किया था कि राज कुंद्रा ने उनसे नग्न होकर ऑडिशन देने के लिए कहा था।
  • 20 जुलाई की सुबह राज कुंद्रा को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। राज कुंद्रा के साथ अन्य आरोपी भी 23 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे।