दिल खुश कर देंगी सोने की कीमत, सोना हुआ सस्ता चांदी हुई मजबूत, जानें नए रेट

Chopal Tv, New Delhi अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर आपका दिल खुश कर देगी। क्योंकि लॉकडाउन खुलने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन चांदी मजबूत हो गई है। 10 जून को देश भर के सर्राफा बाजारों...
 
WhatsApp Group Join Now
दिल खुश कर देंगी सोने की कीमत, सोना हुआ सस्ता चांदी हुई मजबूत, जानें नए रेट

Chopal Tv, New Delhi

अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर आपका दिल खुश कर देगी। क्योंकि लॉकडाउन खुलने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन चांदी मजबूत हो गई है।

10 जून को देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 138 रुपये कम होकर 48843 पर खुली। वहीं चांदी के रेट में 354 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। कहा जा रहा है कि सोने में अभी और कमी आयेगी।

On June 10, the average price of 24-carat gold in the bullion markets across the country opened lower by Rs 138 to 48843. On the other hand, silver rates rose by Rs 354 per kg. It is being said that there will be a further decrease in gold.

कहा जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन की वजह से सोने के दाम में गिरावट आई है। लेकिन अनुमान है कि सोना अगले एक साल में 57 हजार से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। इसलिए अभी सोने में निवेश करना सहसे सुरक्षित है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की माने तो ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

According to the India Bullion and Jewelers Association, ibja takes the current rate of gold and silver from 14 centers across the country and gives its average value. The current rate of gold and silver, or rather the spot price, may differ from place to place, but there is a slight difference in their prices.