फिर चढ़ा सोने और चांदी का पारा, खरीदारी से पहले जान लें नए रेट

Chopal Tv, New Delhi एक तरफ देश में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ सोना-चांदी की कीमतों में इजाफा हो रहा है। सोने की कीमतों में फिर तेजी आई है। 22 अप्रैल को सोने की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की की गई। सोने एवं...
 
WhatsApp Group Join Now
फिर चढ़ा सोने और चांदी का पारा, खरीदारी से पहले जान लें नए रेट

Chopal Tv, New Delhi

एक तरफ देश में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ सोना-चांदी की कीमतों में इजाफा हो रहा है। सोने की कीमतों में फिर तेजी आई है। 22 अप्रैल को सोने की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की की गई।फिर चढ़ा सोने और चांदी का पारा, खरीदारी से पहले जान लें नए रेट

सोने एवं चांदी के वायदा दाम में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 50,000 के करीब आ गया है। जबकि चांदी की कीमत 70000 रुपए के करीब है। इन दिनों सोना-चांदी के भाव बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं।

फिर चढ़ा सोने और चांदी का पारा, खरीदारी से पहले जान लें नए रेट

24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में बदलाव देखने को मिली है। 7 अगस्त 2020 को सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि आज सोना 47864 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है इस कीमत की तुलना करें तो सोना इस भाव से 8336 रुपए तक लुढ़क चुका है।

फिर चढ़ा सोने और चांदी का पारा, खरीदारी से पहले जान लें नए रेट

20 अप्रैल को सोना 47478 पर बंद हुआ था। 22 अप्रैल गुरुवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव मंगलवार के मुकाबले 386 रुपये तेजी होकर 47864 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं दिनभर में सोना आज 50 रुपए गिरावट दर्ज की गई।

फिर चढ़ा सोने और चांदी का पारा, खरीदारी से पहले जान लें नए रेट

बात करें चांदी कि तो 20 अप्रैल को चांदी 68743 रुपए पर बंद हुई थी। वहीं 22 अप्रैल को जबकि चांदी 1223 रुपये तेजी होकर 68608 रुपये प्रति किलो के दर से खुली। जबकि शाम को 166 रुपए गिरकर 69800 रुपए पर बंद हुई।

फिर चढ़ा सोने और चांदी का पारा, खरीदारी से पहले जान लें नए रेट

देशभर के सर्ऱाफा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 47864 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 47672 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।  वहीं चांदी की कीमत 69966 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

आपकी तिजोरी में रखा सोना नकली तो नहीं, इन आसान तरीकों से करें असली सोने की पहचान