सोने और चांदी के रेटों में जबरदस्त उछाल, सोना 50 हजारी तो चांदी 70 हजार पार

Chopal Tv, New Delhi कोरोना महामारी के बीच सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। 9 मई को सुबह से सभी बड़े शहरों में नई कीमतों पर सोने और चांदी का कारोबार शुरु हुआ। शादियों के सीजन की वजह से इनकी कीमतों में जबरदस्त छाल...
 
WhatsApp Group Join Now
सोने और चांदी के रेटों में जबरदस्त उछाल, सोना 50 हजारी तो चांदी 70 हजार पार

Chopal Tv, New Delhi

कोरोना महामारी के बीच सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। 9 मई को सुबह से सभी बड़े शहरों में नई कीमतों पर सोने और चांदी का कारोबार शुरु हुआ। शादियों के सीजन की वजह से इनकी कीमतों में जबरदस्त छाल आया।

सोने और चांदी के रेटों में जबरदस्त उछाल, सोना 50 हजारी तो चांदी 70 हजार पार

कारोबारी के अंतिम दिन शुक्रवार को सोना 165.00 रुपये की तेजी के साथ 47,760.00 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि चांदी जुलाई की फ्यूचर ट्रेड 181.00 रुपये की गिरावट के साथ 71,500.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।

सोने और चांदी के रेटों में जबरदस्त उछाल, सोना 50 हजारी तो चांदी 70 हजार पार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ। अमेरिका में अंतिम कारोबारी दिवस पर सोने का कारोबार 16.48 डॉलर की तेजी के साथ 1,831.42 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हुआ। वहीं चांदी का कारोबार 0.15 डॉलर की तेजी के साथ 27.45 डॉलर के स्तर पर ट्रेड हआ।

सोने और चांदी के रेटों में जबरदस्त उछाल, सोना 50 हजारी तो चांदी 70 हजार पार

साल 2020 की बात कि जाए तो अगस्त 2020 में 10 ग्राम Gold की कीमत 56 हजार रुपये के पार पहुंच गई थी। लेकिन मौजूदा समय की बात की जाए तो सोने की कीमत फिलहाल 46-47 हजार रुपये के बीच है।

सोने और चांदी के रेटों में जबरदस्त उछाल, सोना 50 हजारी तो चांदी 70 हजार पार

इंडियन बुलियान एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 47, 484 पर पहुंच गई। वहीं, बीते कारोबारी सत्र में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 71,073 थी जो बंद होने के समय गिरावट के साथ 70,835 पहुंच गई।