जिस विधायक ने लोहे के कच्छे पहनकर जाने की दी थी नसीहत, आज वही किसानों से उलझा, देखें वीडियो

 
जिस विधायक ने लोहे के कच्छे पहनकर जाने की दी थी नसीहत, आज वही किसानों से उलझा, देखें वीडियो
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Tohana

कृषि कानूनों के विरोध में किसान अब नेताओं का भी विरोध करने लगे है। सत्ताधारी पार्टी के किसी भी नेता का कार्यक्रम किसान नहीं होने देना चाहते। ताजा जो विरोध का मामला सामने आ रहा है वो हरियाणा के फतेहाबाद जिले से टोहाना हलके से विधायक देवेंद्र सिंह बबली का है।

जिस विधायक ने लोहे के कच्छे पहनकर जाने की दी थी नसीहत, आज वही किसानों से उलझा, देखें वीडियो

टोहाना इलाके में शाहरी चौक के पास किसानों ने दवेंद्र बबली की गाड़ी को घेर लिया। किसानों ने शहर थाना के पास विधायक की गाड़ी का घेराव किया और अस्पताल के बाहर किसानों ने काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि देवेंद्र बबली के कार्यक्रम का भी विरोध करेंगे। इसके साथ ही 2 जून के कार्यक्रम का भी किसान विरोध करेंगे और 5 जून को देवेंद्र बबली और भाजपा नेता सुभाष बराला के घरों का घेराव कर, घर के बाहर तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई जाएंगी।

Farmers have also started opposing the leaders against the agricultural laws. Do not want to let the program of any leader of the ruling party be a farmer. The latest protest case is coming from Devendra Singh Babli, MLA from Tohana lightly from Fatehabad district of Haryana. Farmers surrounded Davendra Babli’s vehicle near Shahari Chowk in Tohana area. During this, there was a lot of abuse between the MLA and the farmers. Police reached the spot and brought the situation under control.

जिस विधायक ने लोहे के कच्छे पहनकर जाने की दी थी नसीहत, आज वही किसानों से उलझा, देखें वीडियो

विधायक देवेंद्र बबली और किसानों के बीच जमकर हुई बहस और हंगामे का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में वैक्सिनेशन कैंप का शुभारंभ करने आए विधायक देवेंद्र सिंह बबली को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। दरअसल दिव्यांग बच्चों को वैक्सिनेशन कैंप में विधायक ने आना था। सूचना पाकर किसान नागरिक अस्पताल के बाहर पहुंचे लेकिन विधायक कार्यक्रम में निर्धारित समय पर नहीं पहुंचे।

इस मौके किसानों ने जमकर बवाल किया वहीं विधायक के आने पर नारेबाजी की। स्थिती गंभीर होते देख मौके पर डीएसपी बिरम सिंह पँहुचे, जिन्होंने ने किसानों को शांत करवाया।