पंचायत में जूते मारने से आहत पूर्व सरपंच के पति ने की आत्हत्या, सुसाइड नोट में लिखी पूरी बात

Chaupal TV, Yamunanagar हरियाणा के जिला यमुनानगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटे के गांव की ही लड़की से प्यार करने की सजा बाप को मिली, जिससे आहत होकर पिता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला...
 
WhatsApp Group Join Now
पंचायत में जूते मारने से आहत पूर्व सरपंच के पति ने की आत्हत्या, सुसाइड नोट में लिखी पूरी बात

Chaupal TV, Yamunanagar

हरियाणा के जिला यमुनानगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटे के गांव की ही लड़की से प्यार करने की सजा बाप को मिली, जिससे आहत होकर पिता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पंचायत में जूते मारने से आहत पूर्व सरपंच के पति ने की आत्हत्या, सुसाइड नोट में लिखी पूरी बात

यह है पूरा मामला- गांव बरौली माजरा की पूर्व सरपंच के पति रामचंद्र के बेटे ने गांव की लड़की से प्यार करने लगा। गांव वालों को पता लगा तो गांव में इसको लेकर पंचायत हुई, जिसमें मृतक रामचंद्र को सजा पंचायत में गाली-गलौज व जूते मारकर कर दी गई। इस अपमान के बाद रामचंद्र ने 6 दिन तक खाना नहीं खाया।

A surprising case has come to light in Yamunanagar district of Haryana. Here the father was punished for falling in love with the girl of the son’s village, due to which the father gave his life by consuming poison. At present, the police have started investigation after registering a case on the complaint of the family members.

पंचायत में जूते मारने से आहत पूर्व सरपंच के पति ने की आत्हत्या, सुसाइड नोट में लिखी पूरी बात

This is the whole matter – the son of Ramchandra, the husband of the former sarpanch of village Barauli Majra, fell in love with the girl of the village. When the villagers came to know about this, a panchayat was held in the village, in which the deceased Ramchandra was punished in the panchayat by abusing and beating shoes. After this insult, Ramchandra did not eat food for 6 days.

पंचायत में जूते मारने से आहत पूर्व सरपंच के पति ने की आत्हत्या, सुसाइड नोट में लिखी पूरी बात

उनकी पत्नी शिक्षा देवी ने बताया कि 25 मई को पंचायत हुई थी। 31 मई को सुबह 4 बजे नींद से जागे और 5 बजे उनके जहर खाकर सुसाइड करने की बात पता चली। परिजनों का कहना है कि उनसे पंचायती चुनाव की रंजिश निकाली गई। वहीं जिस पर आरोप लगाए गए अरिंद्र सिंह ने कहा कि सभी आरोप झूठे हैं।

फिलहाल परिजनों ने पुलिस को एक सुसाइड नोट दिया है। दावा है कि यह सुसाइड नोट रामचंद्र ने लिखा है। इसमें लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार अरिंद्र सिंह है। सरदार अरिंद्र सिंह मोड़ा वाला ने भरी पंचायत में मुझे (रामचंद्र) बुलाकर गाली-गलौज की और जूता निकाल कर मारने उठा। भरी पंचायत में बेइज्जती की इसलिए मुझे खुदकुशी करनी पड़ रही है। गांव बरौली माजरा, रामचंद्र। मेरी तरफ से सभी को राम-राम और कोई गलती हो उसे माफ करना। राम-राम जी।