बड़ी राहत- सात दिन में ठीक होगा बिजली बिल का गलत बिल, नहीं तो अफसर पर होगी कार्यवाई

Chopal Tv, Haryana अगर आप बिजली बिल से परेशान है तो आपकी ये समस्या अब जल्द ठीक होने वाली है। हरियाणा में आपके बिल में बड़ी से बड़ी समस्या अब सिर्फ 7 दिन में ठीक हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता तो बिजली अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। If...
 
WhatsApp Group Join Now
बड़ी राहत- सात दिन में ठीक होगा बिजली बिल का गलत बिल, नहीं तो अफसर पर होगी कार्यवाई

Chopal Tv, Haryana

अगर आप बिजली बिल से परेशान है तो आपकी ये समस्या अब जल्द ठीक होने वाली है। हरियाणा में आपके बिल में बड़ी से बड़ी समस्या अब सिर्फ 7 दिन में ठीक हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता तो बिजली अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

If you are troubled by the electricity bill, then this problem of yours is going to be fixed soon. The biggest problem in your bill in Haryana will now be fixed in just 7 days. If this is not done then strict action will be taken against the electricity officials.

हरियाणा में लगातार बिजली बिल से जुड़ी समस्याएं सामने आ रही थी। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ने उपभोक्ताओं को बगैर रीडिंग लिए भारी-भरकम बिल थमाने, खराब मीटरों को बदलने में ढिलाई और शिकायतों के समाधान में देरी पर बिजली वितरण निगमों को फटकार लगाई है।

यही नहीं सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक के ग्रामीण क्षेत्रों, अंबाला और कैथल के शहरी क्षेत्रों में दो फीसद से ज्यादा मीटर खराब हैं। जिसके बाद एचईआरसी ने 30 सिंतबर तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को शहरों और 31 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में मीटरों को ठीक करने को कहा है।

Not only this, in rural areas of Sonepat, Panipat, Jhajjar, Rohtak, urban areas of Ambala and Kaithal, more than two percent meters are defective. After which HERC has asked Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam to fix the meters in cities by 30 September and rural areas by 31 October.

एचईआरसी के चेयरमैन आरके पचनंदा व सदस्य नरेश सरदाना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बिंदुवार सुनवाई की। उन्‍होंने इस संबंध में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से पूछताछ की।

अभी तक बिजली बिल की शिकायतों को ठीक करने में 11 दिन का समय लगता था लेकिन अब 7 दिन के अंदर आपकी शिकायत दूर हो जाएगी। अगर बात करें एक जिले की तो पंचकूला में गलत बिजली बिल से 77 लाख रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ा है।

Till now it used to take 11 days to rectify the electricity bill complaints but now your complaint will be resolved within 7 days. If we talk about one district, then in Panchkula there has been an additional burden of Rs 77 lakh due to wrong electricity bill.

पंचकूला में कई जगह ढीले तारों व अव्यवस्थित खंभों पर भी एचईआरसी ने संज्ञान लिया है। पंचकूला के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक व नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि वे तारों व खंभों के आसपास उगी जंगली घास की सफाई कराएं।

उन्हें अगले 15 दिनों में इस संबंध में एक्शन टेकन रिपोर्ट देनी होगी। जबकि गुरुग्राम में अधिक बिजली बिल वसूली के आठ हजार मामले सामने हैं। अब बिलिंग मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी।

He will have to submit an action taken report in this regard in the next 15 days. Whereas in Gurugram, there are eight thousand cases of excess electricity bill recovery. Now the next hearing in the billing case will be on August 12.