महिला डॉक्टर की वीडियो वायरल मामले में ब्लैकमेलिंग की शिकायत, युवकों पर पहले भी है केस दर्ज

 
WhatsApp Group Join Now

Umang Sheoran, Panchkula
पंचकूला की डाक्टर पूनम भार्गव वीडियो वायरल प्रकरण ( Doctor Poonam Bhargava Video Viral) में आज उगाही, प्रताडि़त व ब्लैकमेलिंग मामले की शिकायत दी गई है। डा. पूनम भार्गव के पति डा. अनुज भार्गव ने पटियाला निवासी अमनदीप सिंह, विनय अरोड़ा व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ यह शिकायत सेक्टर 14 के थाने में दी है। अपनी इस शिकायत में उन्होंने अमनदीप सिंह व उसके साथियों द्वारा 17 फरवरी 2020 को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के गायनोकोलोजी विभाग में डा. पूनम भार्गव की ओपीडी में पहुंचे थे।
यहां पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बलजिंद्र कौर ने उन्हें डाक्टर पूनम से मिलवाया था। जहां इन्होंने डाक्टर पूनम से यह कहा था कि उन्होंने भ्रूण का लिंग परीक्षण करवाया है जोकि एक कन्या है। उनके पहले ही दो बच्चे हैं और वे अब तीसरा बच्चा नहीं चाहते और गर्भपात करवाना चाहते हैं। अमनदीप सिंह व उकसे साथियों ने अपने छिपे हुए कैमरे से इसका वीडियो बनाया और उसके बाद डाक्टर पूनम भार्गव को धमकाने लगे।
उन्होंने कहा कि अगर हमने यह वीडियो वायरल कर दी तो तुम्हारे ऊपर पीएनडीटी एक्ट के तहत केस दर्ज हो जाएगा और आपका कैरियर खराब हो जाएगा। अगर वीडियो वायरल होने से रुकवाना चाहते हो तो दस लाख रुपये दे दो। इतना ही नहीं अमनदीप सिंह व उसके साथी 20 फरवरी 2020 को भी डाक्टर पूनम भार्गव के घर बैग लेकर उगाही करने पहुंचे थे। जहां अमनदीप सिंह उसके साथियों ने डा. पूनम भार्गव के साथ बदसलूकी भी की। घर में घुसने की इनकी तस्वीरें डाक्टर पूनम के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसकी रिकार्डिंग व फोटो शिकायत के साथ थाने में दे दी गई है।
डा. पूनम भार्गव के पति डा. अनुज भार्गव ने करनाल वारदात में शामिल अमनदीप सिंह व विनय आरोड़ा की तस्वीरें व वीडियो उनके घर में ब्लैकमेल कर उगाही करने आये उन्हीं दोनों व्यक्तियों अमनदीप सिंह व विनय आरोड़ा की तस्वीरें थाने में दे दी हैं। जिससे अब यह बात पुख्ता तौर पर सामने आ गई है कि शिकायतकर्ता अमनदीप सिंह व विनय अरोड़ा का मकसद डा. पूनम को सिर्फ और सिर्फ ब्लैकमेल करने का ही था। जो वकायदा एक गिरोह बनाकर और स्थान बदल बदल कर वारदातों को अंजाम देते थे व कई बार गिरफ्तार भी हो चुके हैं। ये लोग प्रतिष्ठित डाक्टरों को ही अपना निशाना बनाते थे।
इस संबंध में डाक्टर पूनम के वकील प्रमोद भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि अमनदीप ङ्क्षसह व विनय अरोड़ा पर मार्च 2018 में करनाल में भी एक प्राईवेट डाक्टर राकेश दुआ को लिंग परीक्षण के नाम पर स्टिंग आप्रेशन कर ब्लैकमेल करने,डराने धमकाने व उगाही का केस दर्ज हो चुका है।