मिठाई की दुकान पर डिब्बे समेत मिठाई का वजन करे तो इन टोल फ्री नंबरों पर करें शिकायत, तुरंत होगा समाधान

Chopal Tv, New Delhi भारत में त्योहार बिना मिठाई के अधूरे होते है, खासकर दिपावली पर घरों में मिठाईयों के ढेर लग जाते है। लेकिन अब ज्यादातर लोग घर की मिठाई से ज्यादा बाजार से मिठाई खरीदना पसंद करते है। जिसकी वजह से त्योहारों पर मिठाई बनाने वाले दुकानदारों की...
 
WhatsApp Group Join Now
मिठाई की दुकान पर डिब्बे समेत मिठाई का वजन करे तो इन टोल फ्री नंबरों पर करें शिकायत, तुरंत होगा समाधान

Chopal Tv, New Delhi

भारत में त्योहार बिना मिठाई के अधूरे होते है, खासकर दिपावली पर घरों में मिठाईयों के ढेर लग जाते है। लेकिन अब ज्यादातर लोग घर की मिठाई से ज्यादा बाजार से मिठाई खरीदना पसंद करते है। जिसकी वजह से त्योहारों पर मिठाई बनाने वाले दुकानदारों की चांदी हो जाती है। लेकिन कुछ लोग मिठाई के साथ डिब्बा का भी वजन साथ में करते हैं।

मिठाई की दुकान पर डिब्बे समेत मिठाई का वजन करे तो इन टोल फ्री नंबरों पर करें शिकायत, तुरंत होगा समाधान

ज्यादातर दुकान वाले मिठाई के साथ गत्ते के डब्बे का भी वजन करते है और ग्राहकों को अच्छा खासा चूना लगाते हैं। लेकिन अब ऐसे दुकानदारों की खैर नहीं क्योंकि सरकार ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इस बार मिठाई के साथ डिब्बा तौलने वालों दुकानदारों पर पांच हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा।

मिठाई की दुकान पर डिब्बे समेत मिठाई का वजन करे तो इन टोल फ्री नंबरों पर करें शिकायत, तुरंत होगा समाधान

माप तौल विभाग ने त्योहारी सीजन को लेकर बाजारों में छापेमारी करने की तैयारी कर ली है। अब मिठाई के साथ डिब्बे का वजन भी तौलते पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना है।

मिठाई की दुकान पर डिब्बे समेत मिठाई का वजन करे तो इन टोल फ्री नंबरों पर करें शिकायत, तुरंत होगा समाधान

यहीं नहीं अगर कोई दुकानदार आपको डिब्बे के साथ मिठाई तौलकर देता है तो आप उसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 18001802087 पर फोन करके कर सकते हैं। शिकायत मिलने पर विभाग की टीम फर्जी ग्राहक तैयार करेगी। इसके बाद दुकान में जाकर जांच करेगी। ऐसा करने पर जुर्माना किया जाएगा।