जून में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से बाहर निकलने से पहले चेक करें ये पूरी लिस्ट

Chopal Tv, New Delhi कोरोना महामारी की वजह से लाखों लोग रोजाना वायरस से संक्रमित हो रहे है। लेकिन इस महीने की शुरुआत के बाद नए मामलों में कमी देखने को मिली रही है। इस महामारी की वजह से सभी बाजार और शहर बंद है। कोरोना से बचने के लिए...
 
WhatsApp Group Join Now
जून में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से बाहर निकलने से पहले चेक करें ये पूरी लिस्ट

Chopal Tv, New Delhi

कोरोना महामारी की वजह से लाखों लोग रोजाना वायरस से संक्रमित हो रहे है। लेकिन इस महीने की शुरुआत के बाद नए मामलों में कमी देखने को मिली रही है। इस महामारी की वजह से सभी बाजार और शहर बंद है।

जून में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से बाहर निकलने से पहले चेक करें ये पूरी लिस्ट

कोरोना से बचने के लिए बैंकों ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सर्विस की सुविधाएं दे रखी हैं। लेकिन कुछ कामों के लिए बैंकों को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खोला जाता है। लेकिन आने वाले महीने जून में बैंक 9 दिन बंद रहने वाले हैं।

जून में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से बाहर निकलने से पहले चेक करें ये पूरी लिस्ट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। इसमें राज्य के हिसाब से सभी बैंकों की छुट्टियां तय होती है। RBI की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार, साप्ताहिक छुट्टियां और हॉलिडे मिलाकर जून के महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे।

जून में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से बाहर निकलने से पहले चेक करें ये पूरी लिस्ट

जून माह में इस बार कोई बड़ा त्योहार नहीं है, इसलिए साप्ताहिक अवकाश के अलावा सिर्फ 3 स्थानीय त्योहार हैं, जिस दिन एकाध राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों की लिस्ट देखकर आप अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं। तो आइए जानते हैं जून में कब-कब और क्यों बंद रहेंगे बैंक…

6 जून- रविवार

12 जून- दूसरा शनिवार

13 जून- रविवार

15 जून- मिथुन संक्रांति व रज पर्व (इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे)

20 जून- रविवार

25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे)

26 जून- दूसरा शनिवार

27 जून- रविवार

30 जून- रेमना नी (केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे)