बड़ा झटका- अब ATM से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा, जानिये कितना कटेगा चार्ज ?

Chopal Tv, New Delhi एक तरफ महंगाई की मार दूसरी तरफ सरकार द्वारा बनाए जाने वाले नए नियम। जो आम आदमी की जेब पर कैंची चलाने को तैयार है। सब्जी, तेल और गैस के बाद अब बैंक से अपने पैसे निकालना भी महंगे पड़ने वाले है। क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक...
 
WhatsApp Group Join Now
बड़ा झटका- अब ATM से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा, जानिये कितना कटेगा चार्ज ?

Chopal Tv, New Delhi

एक तरफ महंगाई की मार दूसरी तरफ सरकार द्वारा बनाए जाने वाले नए नियम। जो आम आदमी की जेब पर कैंची चलाने को तैयार है। सब्जी, तेल और गैस के बाद अब बैंक से अपने पैसे निकालना भी महंगे पड़ने वाले है।

क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों से लिए जाने वाले कस्टमर चार्ज और गैर बैंक एटीएम चार्ज को बढ़ा दिया है। अब अपने बैंक की जगह किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पर फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन के बाद ज्यादा पैसा कटेगा।

Because the Reserve Bank of India has increased the customer charge and non-bank ATM charge to be charged from the customers. Now, if you withdraw money from ATM of any other bank instead of your bank, more money will be deducted after more transactions than the free limit.

आरबीआई के ये नियम 1 अगस्त, 2021 को लागू होंगे। बता दें कि रिजर्व बैंक ने कस्टमर चार्ज की सीमा भी प्रति ट्रांजैक्शन 20 से बढ़ाकर 21 रुपये कर कर दी है। यानि की अपने बैंक के एटीएम में भी फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर ज्यादा चार्ज देना होगा।

रिजर्व बैंक ने कहा कि ये नए चार्ज कैश रीसाइक्लर मशीन के लिए भी लागू होंगे। हालांकि यह बढ़त 1 जनवरी, 2022 से लागू होगी । रिजर्व बैंक ने सभी बैंक एटीएम में वित्तीय लेनदेन के लिए इंटरचेंज फीस 15 से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया है।

The Reserve Bank said that these new charges will also be applicable for cash recycler machines. However, this increase will be applicable from January 1, 2022. The Reserve Bank has increased the interchange fee for financial transactions at all bank ATMs from Rs 15 to Rs 17.

यही नहीं आरबीआई ने गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन के लिए फीस 5 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपये कर दी है। वित्तीय ट्रांजैक्शन का मतलब पैसा निकालने से है, इसी तरह गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन का मतलब बैलेंस पता करना आदि होता है।

क्या है नियम ?

  • बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम से फ्री पैसे निकाले की सुविधा देता है।
  • हर महीने मेट्रो शहरों में तीन बार ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगता।
  • गैर मेट्रो शहरों में पांच बार ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
  • लेकिन अगर इस सीमा से ज्यादा आपने ट्रांजैक्शन किया तो अब वह महंगा पड़ेगा।

एक बयान में रिजर्व बैंक ने कहा, ‘समिति की सिफारिशों पर व्यापक तौर पर विचार किया गया। यह भी देखा गया कि एटीएम ट्रांजैक्शन पर इंटरचेंज फीस में इसके पहले बदलाव अगस्त 2012 में किया गया था। इसी तरह कस्टमर से लिए जाने वाले चार्ज में पिछली बार बदलाव अगस्त 2014 में हुआ था.’

In a statement, the Reserve Bank said, “The recommendations of the committee have been widely considered. It was also observed that the earlier change in the interchange fee on ATM transactions was done in August 2012. Similarly, the last change in the charge to be taken from the customer was in August 2014.