AC चलाने से आता है अगर बिजली का बिल ज्यादा, तो अपनाएं ये आसान फॉर्मूला, बिल हो जाएगा आधा

Chopal Tv, New Delhi सूरज आग बरसाने लगा है और गर्मी अपने चर्म पर पहुंच गई है। गर्मी की वजह से ना घर के अंदर चैन मिलता है और ना घर के बाहर। गर्मी का कहर इतना है कि पंखे और कुलर भी फेल हो गए है। जिनके घर एसी...
 
WhatsApp Group Join Now
AC चलाने से आता है अगर बिजली का बिल ज्यादा, तो अपनाएं ये आसान फॉर्मूला, बिल हो जाएगा आधा

Chopal Tv, New Delhi

सूरज आग बरसाने लगा है और गर्मी अपने चर्म पर पहुंच गई है। गर्मी की वजह से ना घर के अंदर चैन मिलता है और ना घर के बाहर। गर्मी का कहर इतना है कि पंखे और कुलर भी फेल हो गए है। जिनके घर एसी है उनको थोड़ी राहत है।

AC चलाने से आता है अगर बिजली का बिल ज्यादा, तो अपनाएं ये आसान फॉर्मूला, बिल हो जाएगा आधा

लेकिन जो लोग घरों में एसी का इस्तेमाल करते है और बिजली का बिल रुला देता है। अगर आप भी एसी की वजह से आने वाले बिजली बिल से परेशान है तो कुछ उपाय अपनाकर बिल कम कर सकते हैं।

But those who use AC in their homes and the electricity bill makes them cry. If you are also troubled by the electricity bill coming due to AC, then you can reduce the bill by adopting some measures.

AC चलाने से आता है अगर बिजली का बिल ज्यादा, तो अपनाएं ये आसान फॉर्मूला, बिल हो जाएगा आधा

  • घरों में AC के इस्तेमाल के समय इसका तापमान 24 डिग्री रखे। ऐसा करने से बिजली का बिल सालाना 4000 रुपये कम आएगा।
  • एसी का इस्तेमाल अप्रैल से सितंबर तक करना चाहिए। ऐसे करने से 500-600 रुपए प्रति महीने बचत हो सकती है।
  • AC का तापमान 24 डिग्री से ज्यादा रखने पर सालाना 6000 रुपये बिजली बिल में बचत कर सकते हैं।