सप्ताह का आरंभ इन राशियों के घर लाएगा खुशियों की सौगात, और इनकी बढा देगा परेशानी...यहां जानें

मेष: चूंकि आम सितारा कमजोर है, इसलिए कोई भी यत्न अनमने मन के साथ न करना ठीक रहेगा, नुकसान का भी डर।
वृष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, कंसल्टेंसी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
मिथुन: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर आपकी बात ध्यान, धीरज तथा सद्भाव के साथ सुनेंगे।
कर्क : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, सात्विक कामों में रुचि, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी।
सिंह : सेहत के मामले में अटैंटिव रहना ठीक रहेगा, किसी पर न तो भरोसा करें और न ही किसी के झांसे में फंसें।
कन्या: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल बना रहेगा।
तुला: विरोधियों को कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
वृश्चिक: संतान के सपोर्टिव रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी।
धनु: चूंकि आम सितारा मजबूत है, इसलिए कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलेगा।
मकर: बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा किसी भी तरह के सहयोग के लिए उन पर भरोसा किया जा सकता है, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कुम्भ: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर आपकी कारोबारी प्लानिंग प्रोग्रामिंग में कोई बाधा मुश्किल हटेगी।
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, आप हर तरह से हावी, प्रभावी विजयी रहेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।