Vastu Tips: भूलकर भी इस दिशा का मुख करके न करें पूजा, वरना ज़िंदगी भर होगा पछतावा

 
Vastu Tips: भूलकर भी इस दिशा का मुख करके न करें पूजा, वरना ज़िंदगी भर होगा पछतावा
WhatsApp Group Join Now

हर किसी के घर में रोज सुबह-समय पूजा की जाती है, लेकिन कई बार हम दिशा देखकर मंदिर बनवाते हैं, लेकिन कई बार हम खाली जगह देखकर किसी भी दिशा में मंदिर रख देते है जिसका असर हमारे जीवन में पड़ता है। वहीं रोज पूजा करने से घर में शांति बनी रहती है। साथ ही मां लक्ष्मी भी खुश रहती हैं।

घर के मंदिर में रोज सुबह और शाम पूजन जरूर करना चाहिए। पूजा के बाद घंटी अवश्य बजाना चाहिए साथ ही एक बार पूरे घर में घूमकर भी घंटी बजानी चाहिए। ऐसा करने पर घंटी की आवाज से नकारात्मकता नष्ट होती है और सकारात्मकता बढ़ती है।

इस दिशा में रखें मंदिर

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा के दौरान अपना मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए। इनमें से भी पूर्व दिशा में मुख करके पूजा-अर्चना करना श्रेष्ठ रहता है। क्योंकि पूर्व दिशा शक्ति व शौर्य की प्रतीक है। वास्तु शास्त्र में पूजा के लिये पश्चिम की तरफ पीठ करके यानी पूर्वाभिमुख होकर बैठना ज्ञान प्राप्ति के लिए अच्छा माना जाता है।

इस दिशा में उपासना करने से हमारे भीतर क्षमता और सामर्थ्य का संचार होता है। जिससे हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने में आसानी होती है। इस दिशा में पूजा स्थल होने से घर में रहने वालों को शांति, सुकून, धन, प्रसन्नता और स्वास्थ लाभ मिलता है।