29 March Love Rashifal: आज मिल सकता है आपको अपना प्यार, इस समय कर दें इजहार, जानिए कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ

 
cv

29 March Love Rashifal: धनु राशि के जातक कुछ ऐसा कर सकते हैं जिसका असर आपके प्रेमी पर पड़े या प्रेमी को प्रभावित करने के लिए आप कुछ हटकर कर सकते हैं।  हटकर करना ठीक है लेकिन इस चक्कर में कुछ अजीबोगरीब ना कर दें। इसके अलावा यहाँ देखें मेष से मीन तक का राशिफल। 

मेष 

इस राशि के जातक अचानकअपने प्रेमी के साथ रात साथ में बिताने का प्लान भी बन सकता है। यदि साथ में नहीं रह पाए तो भी रात भर बातें करने में समय बीत जाएगा। रात भर वीडियो कॉल पर रोमांस का सिलसिला जारी रहेगा। 

वृषभ 

वर्क प्लेस पर किसी को पसंद करते हैं तब उससे मन की बात कहने का दिन हो सकता है।  मन की बात का सकारात्मक परिणाम सामने आने की उम्मीद बन रही है। 

मिथुन 

जिस किसी के साथ आप सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़े हैं और घंटों उससे बातें करने में लग जाते हैं तब दोस्ती से कुछ अधिक भावनाओं को आप महसूस कर सकते हैं। 

कर्क

प्रेमी को लेकर आप कुछ परेशान हो सकते हैं। वास्तव में यह परेशानी आपके प्रेमी की निजी हो सकती है जिसे लेकर आप भी परेशान हो सकते हैं। 

सिंह 

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा लेकिन सेहत कमजोर होने से बीमार पड़ने की नौबत आ सकती है इसलिये थोड़ा ध्यान रखें।  किसी प्रकार की चोट भी लग सकती है। 

कन्या

छात्रों के करियर में आज नया बदलाव आयेगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स पर काम करते हैं जिससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा। 

तुला 

प्रेमी जीवन को उचित दिशा में ले जाने का आपका प्रयास रहेगा।  इस मुद्दे पर आप प्रेमी से बातचीत करेंगे और इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए आदि बातों पर लंबी बात कर सकते हैं। 

वृश्चिक 

जिंदगी में पैसे की अपनी बहुत बड़ी अहमियत हैं लेकिन प्यार के बिना भी जिंदगी नहीं चलती है। आप एक ही तराजू में पैसा और प्यार दोनों को नहीं तोल सकते। 

धनु 

आप कुछ ऐसा कर सकते हैं जिसका असर आपके प्रेमी पर पड़े या प्रेमी को प्रभावित करने के लिए आप कुछ हटकर कर सकते हैं।  हटकर करना ठीक है लेकिन इस चक्कर में कुछ अजीबोगरीब ना कर दें। 

मकर 

प्रेम रूपी भावना की नदी आपकी बहती आ रही थी, आज वह तूफान में फंसी नजर आ रही है। इसे बाहर निकालने की जिम्मेदारी आप दोनों की बनती है। इसलिए पहल कौन करे का इंतजार ना करते हुए आपको पहल करनी चाहिए। 

कुंभ 

किसी तरह के षड्यंत्र में फंसने का दिन बन रहा है इसलिए अपने आसपास के लोगों, खासकर मित्रों पर नजर रखें। लवर या लव रिलेशन के बारे में कोई कितना भी कुछ कहे। 

मीन

अपनी लव-लाइफ पर एक बार नजर डालने की आवश्यकता है कि किस मोड़ पर आप दोनों खड़े हैं। आपको लगता नहीं कि प्रेमी जीवन कुछ सुस्त पड़ गया है और उसकी एनर्जी रिचार्ज करने की जरुरत है?