Wedding Season: प्यार के लिए सात समंदर पार पहुंचा जर्मनी का दूल्हा, हरियाणा की छोरी संग रचाई शादी

 कहते हैं कि प्यार सरहद नहीं देखता है। ऐसा ही कुछ जर्मनी और हरियाणा की छोरी का प्यार भी कुछ इस कदर परवान चढ़ा की सरहदें भूल गए।।
 

Wedding Season: कहते हैं कि प्यार सरहद नहीं देखता है। ऐसा ही कुछ जर्मनी और हरियाणा की छोरी का प्यार भी कुछ इस कदर परवान चढ़ा की सरहदें भूल गए।। जर्मनी के दूल्हे ने शादी करने के लिए  हरियाणा आ पहुंचा। परिजनों ने दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवा दी। जर्मनी के दूल्हे राजा क्रिस ने 26 अक्टूबर को हरियाणा की श्रेया संग हिंदू रिति-रिवाज से फेरे लिए।

दरअसल जर्मनी के क्रिस की लव मैरिज है। श्रेया हायर स्टीडीज के लिए जर्मनी गई थी और जहां पर उसकी मुलाकात क्रिस से हुई थी। दोनों के बीच प्यार का परवान चढ़ा और अब उन्होंने भारत में आकर गीता की धर्मस्थली और धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आकर शादी रचाई। दुल्हे के परिजन भारतीय संस्कृति से बेहद प्रभावित हैं और हिंदी और पंजाबी सीखने की भी कोशिश कर रहे है।

बता दें कि श्रेय मूल रूप से कुरुक्षेत्र की रहने वाली हैं। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि यहां तक खींच लाया और शायद ही किसी को अंदाजा था कि सरहद की दूरियां यूं मिट जाएंगी। क्रिस अपने साथ भाई डेविड, बहन क्लाउडिया, दूसरी बहन जारा, जीजा एंड्रियास, दोस्तपिया, अनिका बाराती बनकर कुरुक्षेत्र पहुंचे थे।