Viral Video:  आंटी' का बंदरिया नाच, इस तरह उछल- कूदकर किया डांस, डर गईं मोहल्ले की औरतें!, यहां आप भी देखें वीडियो 
 

सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं।
 

Bandariya Dance Trend Video: सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है।

वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो के लोगों के होश उड़ा रहा है, जी हां वीडियो में एक 'आंटी' उछलते-कूदते हुए भोजपुरी गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं, जिन्हें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के दिमाग का दही हो रहा है।

अभी तक आपने नागिन डांस, मुर्गा डांस, मोर डांस, गुटखा डांस के अलावा कंबल डांस के बारे में सुना होगा, लेकिन हाल ही में जो डांस वीडियो इंटरनेट पर सामने आ रहा है, उसे लोग 'बंदरिया नाच' बता रहे हैं ।  वीडियो में एक महिला जबरदस्त तरीके से उछल-कूद करते हुए डांस करती नजर आ रही है, जिन्हें देखकर मोहल्ले की औरते अलग ही डर में दिख रही है।

 बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है, जिसमें लाल साड़ी पहनी महिला जी खोलकर डांस कर रही है। वीडियो में महिला अपने डांस से गर्दा उड़ाती नजर आ रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  इंस्टाग्राम  पर फनी इस वीडियो को anita_suresh_sharma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। इसी साल 15 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख 52 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।