Viral News : सब्जी बेच रही महिला ने ऐसी जगह लगाया QR Code, देखकर लोग बोले - स्मार्ट मौसी 

भारत में किराने की दुकान से लेकर स्ट्रीट फूड विक्रेता तक ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार करता है।
 

Viral News : भारत में किराने की दुकान से लेकर स्ट्रीट फूड विक्रेता तक ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार करता है। अब एक सब्जी बेचने वाली महिला का वीडियो वायरल रहा है। जिससे महिला के ऑनलाइन पेमेंट लेने का अनोखा तरीका देख आप हैरान रह जायेंगे।  

जी हां -  दरअसल वायरल वीडियो में महिला जमीन पर बैठकर सब्जियां बेच रही है। सामने टमाटर, गाजर जैसी कई सब्जियां रखी हुई हैं। तभी एक ग्राहक बोलता है उसे ऑनलाइन पेमेंट करना है, इसलिए वो क्यूआर कोड दे दे। महिला उस वक्त दूसरे ग्राहक के लिए सब्जी पैक कर रही थी। 

उसे थैला पकड़ाकर वो अचानक अपने तारजू के तौलने वाले कटोरे को उठाती है और ग्राहक के सामने कर देती है। 

 हैरान होने की जरूरत नहीं है, वो कटोरे में रुपये नहीं मांग रही थी, बल्कि उसके कटोरे के पीछे पेटीएम का क्यूआर कोड चिपका हुआ था। यूं तो सब्जी वालों के पास क्यूआर कोड होता है, 

ऐसे में ये कोई बड़ी बात नहीं है पर हैरानी सिर्फ इस चीज को देखकर हो रही है कि महिला ने क्यूआर कोड को बड़ी ही अनोखी जगह पर लगाया है। 

लोगों ने वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने कहा, "डिजिटल इंडिया, कैशलेस इंडिया." दूसरे ने लिखा, "मां ने ग्राहकों को चौंका दिया." तीसरे ने लिखा, "यह भारतीय मां का ज्ञान जुगाड़ है।"