Viral News: पति ने दिलवाया 16 करोड़ रुपये का गिफ्ट तो पत्नी को होने लगा शक, वजह जानकर घूम जाएगा दिमाग

पति ने दिलवाया 16 करोड़ रुपये का गिफ्ट तो पत्नी को होने लगा शक, वजह जानकर घूम जाएगा दिमाग
 

Viral News: हर लड़की चाहती है कि उसे उसका पार्टनर खुश रखें, महंगे तोहफे दे। मगर दुबई में रहने वाली एक हाउसवाइफ को जब उसके पति ने महंगे तोहफे दिए तो वह परेशान हो गई।

उसका पति उसे शॉपिंग पर ले गया और फिर उसे करोड़ों का गिफ्ट भी दिया। लेकिन पत्नी इस सब से खुश नहीं थी बल्कि वह शक करने लगी। इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।


दरअसल ये वीडियो इंस्टाग्राम यूजर मलाइका राजा ने शेयर किया है। मलाइका दुबई में रहती है और सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स है। हाल ही में मलाइका ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति ने अचानक एक दिन उन्हें शॉपिंग कराने का फैसला किया और 2 मिलियन डॉलर (16 करोड़ रुपये) उनके ऊपर खर्च कर दिए।

मलाइका ने कहा कि उनके पति उन्हें एक प्रॉपर्टी डीलर के पास ले गए। तभी उन्होनें नए घर के पेपर्स पर साइन किए और फिर पति के साथ बेहद आलीशान और खूबसूरत घर देखने चली गई। घर बेहद शानदार था, लेकिन मलाइका इससे खुश नहीं थी, बल्कि पति पर शक करने लगी थी।

मलाइका ने कहा कि पिछली 2 बार जब उनके पति ने उन्हें इतना महंगा गिफ्ट दिलाया था, तब एक बार मलाइका को पति के ऊपर किसी और महिला के साथ अफेयर का शक हुआ था या वो दूसरी बीवी लाने का सोच रहे थे। दूसरी बार पति ने तब इतना महंगा गिफ्ट दिलाया था, जब वो बच्चा चाह रहे थे। तो उन्हें लगा कि शायद वो दूसरा बच्चा करने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। लेकिन मलाइका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।