Viral News: प्राइवेट पार्ट में घुसे लौकी को ऑपरेशन से डॉक्टरों ने निकाला बाहर, अब राज छिपा रहा मरीज
Viral News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के प्राइवेट पार्ट में लौकी घुस गई। जिसकी वजह से जिला अस्पताल के डॉक्टरों को उसकी सर्जरी करना पड़ी और लौकी को काटकर बाहर निकाला गया।
दरअसल, शनिवार एक मरीज छतरपुर के जिला अस्पताल में गंभीर हालत में पहुंचा। उसे पेट में दर्द की शिकायत थी। जब डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच की तो पता चला कि उसके मलद्वार के अंदर पूरी लौकी फंसी हुई है। इसकी वजह से उसके अंदर की नसें फट गईं हैं। जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए कि आखिरी लौकी कैसे चली गई।
तुरंत किया डॉक्टरों ने ऑपरेशन
खबरों की मानें, तो मरीज की खराब हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत ही उसका ऑपरेशन करने के लिए कहा। वह तैयार हो गया। इसके बाद मरीज के अंदर से लौकी निकालकर डॉक्टरों की टीम ने उसकी जान बचाई।
मरीज ने नहीं बताया कैसे घुसी लौकी
इस मामले पर डॉक्टर नंदकिशोर जाटव ने बताया कि मरीज ये नहीं बता रहा है कि उसके अंदर लौकी घुस गई? । डॉक्टरों का ये भी मानना है कि हो सकता है मरीज मानसिक रोगी हो। मानसिक रूप से ग्रसित लोग ही इस तरह की हरकत करते हैं।
फिर भी डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश में लगे हुए है कि मरीज के अंदर पूरी लौकी कैसे घुस गई?। यह घटना जिला अस्पताल में चर्चा का विषय बनी हुई है।