मर्दों को हुस्न के जाल में फंसाती थी शातिर बहने, फिर ऑटो के अंदर चंद सेकेंड में कर देतीं कांड

 

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने दो बहनों और एक ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया। ये तीनों मिलकर दिन दहाड़े लोगों से लूटपाट करते थे। जब शातिर बहनों से पूछताछ की गई तो उनके लूट करने के तरीके को सुनकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए।

जानें क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार ये मामला ताजगंज थाने का है।  यहां शाहगंज की रहने वाली दो शातिर बहने अपने ऑटो में लड़को को बुलाती और फिर लूट की वारदात को अंजाम देती थी। इस मामले में पुलिस को कुछ दिन पहले शिकायत मिली। जिसके बाद पुलिस ने जांच की। इस दौरान पता चला कि दो बहने एक ऑटो ड्राइवर के साथ मिलकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रही थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया और उनसे पुछताछ शुरू की।

फिल्म देखकर सीखा लूटपाट करने का तरीका 
पूछताछ में आरोपी बहनों ने बताया कि उन्होनें ये सब बंटी-बबली फिल्म देखकर सीखा। वह दोनों शिकार की तलाश में हर रोज घर से सजधज कर निकलतीं। इस दौरान अपना फोन घर पर ही छोड़कर जाती थी और फिर रास्ते में लोगों से फोन लेकर अपने ऑटो चालक दोस्त को बुलाती थी। 

जवान लड़को को हुस्न के जाल में फंसाती थी शातिर बहने

दोनों बहने दिनभर अपने दोस्त के ऑटो में बैठकर पूरे शहर में घूमती और लोगों से लूटपाट करती थी। शातिर बहने अपने हुस्न के जाल में जवान लड़कों को भी फंसाती थी। आरोपी बहनों का कहना है कि वह  ज्यादातर अकेले पुरुष को टारगेट पर लेतीं, क्योकिं उन्हें लूटना आसान होता है। इस काम के लिए ऑटो चालक को 4 से 5 हजार रुपए भी देती थीं। 

तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार 
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से सोने के आभूषण के साथ ऑटो भी बरामद किया है।मामले में आगामी जांच जारी है।